Google ने कुछ दिन पहले एक feature का launch किया हैं Google People Card नाम से। तो आज इस article में आपको google की इस नया feature के बारे में बताऊंगा। इस article में Google People Card kya hai? ( What is Google People Card in hindi), Google People Card kaise banaye? (How to create Google People Card in hindi) और Add me to search card kya hai? इस तरह की google people card से related बहुत सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा और आपको बेहतरीन information मिलेगा। आप सिर्फ मन लगाके इस article को अंत तक पड़ते रहना। तो चलिए सुरु करते है आजकी topic।
दुनिया में जैसे जैसे internet की use बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही लोग digital चीज use करना पसंद कर राह है। और इसी को देखते हुए google अपने platform में नया नया update लाता रहता है जहासे बहुत सारे चीज को google digital बनानेकी कोशिश कर राह है। और इसी के चलते google, अपने platform में कुछ दिन पहले 11 august, 2020 को एक नया feature का launch कर दिया है। उस feature का नाम दिया गेया है Google People Card। ये feature के मदत से आप digital card बना सकते हो और आप आपकी को details google की search result में ला सकते हो।
तो चलिये साबसे पहले जानते है कि असलिमे ये people card होता क्या है।
Google people card क्या हैं? – What is Google People Card in Hindi
Google people card, google की एक ऐसा feature है जहा पर आपको एक digital card मिलेगा। उस card में आपके details रहेगा। इसे आप एक visiting card भी बोल सकते हो। जैसे आपकी visiting card में आपकी details रहता है जैसे आपकी नाम, आपकी गर या office की address, आपकी contact number इत्यादि। उसी तरह google people card में आपकी उसी तरही details रहेगी जो आप उस card में रखना चाहते हो। और इस people card को बनाने के बाद आपकी नाम कोई google में search करेगा तो उसे people card के through आपकी details जैसे कि आप कहा से हो, आप कौन हो, आप क्या काम करते हो, आपकी website की name, आपकी social media link इत्यादि details मिल जायेगी। मतलब आप इस people card feature के through खुद की details google search में ला सकते हो।
ये card कोईभी google user बना सकता है।
ये एक बहुत बढ़िया feature है। आप एक web designer, businessman, youtuber या blogger हो या आपकी कोई shop है जहाँपर customar को आपके साथ cantact करने की जरूरत है तब आपको इस फीचर से बहुत help मिलेगा। अब आपको आपकी जो physical visiting card है वह किसीको देने की जरूरत नहीं। कोईभी आपकी customar जो आपके साथ contact करना चाहता है उसको internet के through आपकी google people card share करके आपकी contact details दे सकते हो या वह खुद google में आपकी नाम search करके आपकी details निकल सकता है।
Add me to search card क्या है?
आपके मन योदि ये question है कि Add me to search card kya hai? तो में बता दु की Google people card को ही Add me to search card कहते है।
Google people card को Add me to search card बोलते है कारण है जब आप google people card बनाने के लिए google में जायोगे तब आपको google search box में add me to search type करके search करना होता है। आप ये type करोगे तो आपकी people card google में देख पयोगे और योदि आप पहले से people card नहीं बनाया तो आपको people card में register का option मिलेगा।
इस लिए google people card को add me to search card कहते है।
◆ End To End Encryption kya hai?
कौन कौन सी country में people card की सुबिधा उपलब्ध है?
ये feature google ने सिर्फ india में ही launch किया है। और अभी people card english language में ही उपलब्ध है। और ये फीचर अभी testing mode में है।
आने बाले time में ये feature और दूसरे देश के लिए भी उपलब्ध होगा और अलग अलग language में भी बना सकते हो।
उमीद करता हु की आपको google people card के बारे में कुछ idea हो चुका है। अब आपको बताते है कि google people card को आप कैसे बना सकते हो।
Google people card बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी चीज की जरूरत है?
Google people card कोई भी बना सकता है इसके लिए आपको कोई bussiness man, blogger या youtuber होने की जरूरत नहीं है। आप खुद की details google search में लाना चाहते हो तो आपभी google people card बना सकते हो but आपको कुछ चीज की जरूरत होगी।
आप Google people card बनाना चाहते हो तो आपको जिस चीज की जरूरत होगी वह है :
1. आपके पास एक email ID होना चाहिए।
2. आपके पास एक android mobile, iPhone या ipad होना चाहिए।
ये feature सिर्फ mobile और tablet के लियेही उपलब्ध है। ये feature computer या laptop में काम नहीं करेगा।
Google People Card कैसे बनाये?
Google People Card kya hai जनलिया अब जंलीजिये Google People Card कैसे बनाते हैै। Google People Card बनाने के लिए जिस जिस चीज की जरूरत है वह सारे चीज आपके पास है तो चलिए आब आपको बता देते है कि कैसे आप google people card बना सकते हो। step by step मुझे follow करते रहना।
Google people card बनाने के लिए
1. साबसे पहले आपकी gmail account, google में sign in करो।
2. उसके बाद आप google app open करो और google search bar में type करो “add me to search”
3. उसके बाद search result में add yourself to google search option देखने को मिलेगा। उस option के नीचे arrow icon के ऊपर “Get Started ” option के ऊपर click करो।
4. उसके बाद आपके सामने एक form आएगा जहा पर आपको कुछ details fill up करना होगा।
इस form में साबसे पहले ऊपर में आपको 4 option देखने को मिलेगा। वह 4 option है Name, Location, About, Occupation।
Form में इस 4 option में आपको star(*) देखने को मिलेगा। इसका मतलब इन 4 option आपकी fill up करना ही पड़ेगा।
और ऊपर की चार option के अलावा नीचे जो सारे option मिलेगा वह सारे option optional (ऐच्छिक) है। मतलब वह सारे option आप fill up कर भी सकते हो या नहीं भी कर सकते हो। वह आपकी मर्जी।
अब आपको इस form को सारे option के बारे में बता देते है।
● Change Avatar : ईस form की ऊपर photo की नीचे ये option आपको देखने को मिलेगा। यहासे आप आपकी people card की profile photo change कर सकते हो।
● Occupetion : इस option में आप क्या काम करते हो वह type करना है।
(ये 4 option आपको fill up करना must है। और नीचे जितनी सारे option है वह full up करना आपकी इच्छा।)
● Work : इस option में आप जहा काम करते हो उस company या intitution का नाम देना है।
● Education : इस option में आपकी university की name देना है।
● Hometown : इस option में आप जिस city में रहते हो उस city का नाम देना है।
● Website : आपके पास कोई website है तो उस website की link यहां पाए देना है।
● social profile : यहां आप आपकी social media की link दे सकते हो।
● Email : आप चाहते हो कि email के through आपके साथ कोई contact करे तो इस option के ऊपर click करके आप people card में email दाल सकते हो।
● Pnone Number : आप card में phone number देना चाहते हो तो इस option के ऊपर click करके phone number add कर सकते हो।
इसी तरह से आप इस form को आप fill up कर सकते हो।
5. इस form fill up हो जाने के बाद preview option के upar click करके आप एकबार अपनी card की preview देखलो।
6. इसके बाद save option के ऊपर click करके Google में save कर दो।
7. अब आप google में आपकी नाम type करके search करोगे तो आप आपकी card देख पयोगे।
8. इस card में कुछ edit करना है तो edit option के ऊपर click करके card की details को edit भी कर सकते हो।
अब आपकी नाम कोई भी google में search करेगा तो उसको आपकी details मिल जाएगी।
Google people card की फायदा क्या है?
Google people card को कैसे बनाते है उसके बारे आप जान गए होंगे अब आपको ये जानना जरूरी है कि इस people card का फायदा क्या हो सकता है।
1. आप एक web designer हो या कोई business कर रहे हो तो people card की मदद से आपको बहुत सारे customar मिल जायेगा। इस card से आपकी customar आपके साथ easily contact कर सकता है। इससे आपकी bussiness की growth होगी।
2. आप एक youtuber या blogger हो या आपकी website है तो आपके लिए people card बहुत helpfull है। इस card के जरिये आपकी website या youtube में बहुत सारे traffic आ सकता है।
3. Google people card के जरिये आप कोईभी आदमी को आसानी से ढूंढ सकते हो।
4. इस people card से internet दुनिया मे आपकी reputation बढ़ेगी।
5. Google people card से आप अपनी social media account की follower बड़ा सकते हो।
ऐसेही बहुत सारे फायदा इस people card का है।
Google people card को google से Remove कैसे करे?
आप तो google people card बनाना सीख गेया। और आप एक google people card बना भी लिया। but google people card बनाने के बाद किसी कारण के लिए आप अपनी people card को google से remove करना चाहते हो तो आप कैसे करोगे। चलिये आपको बता देते है।
Google people card google से remove करने के लिए
1. साबसे पहले आप google में जाओ और
आप आपकी जो google account में आप people card बनाया था उस google account को sign in करो।
2. उसके बाद google search bar में ‘add me to google’ type करके search करो।
3. उहा पर आपकी people card देखने को मिलेगा उस card की “edit option” के ऊपर click करो।
4. Edit option के ऊपर click करने के बाद आपके सामने उस form मतलब जो form आप fill up किया था वह form open हो जाएगा। उस form की साबसे नीचे आपको “Remove my search card from google” नाम से एक option मिलेगा उस option के ऊपर click करोगे तो आपकी card google से remove हो जाएगा।
अब कोईभी आपकी नाम google में search करेगा तो उसको आपकी card देखने को नहीं मिलेगा।
Conclution
यही था आज की topic Google People Card kya hai (what is Google People Card in hindi) और Google People Card kaise banaye। उमीद करता हु की इस article को अच्छे से पड़ने के बाद आपको google people card के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गए होंगे। इस article को पड़ने के बाद आपके मन के कुछ सवाल है तो आप comment section में जरूर पूछिये।
और इस article को अपने दोस्तों के साथ social media में share करना ना भूले। कुकी उन्हें भी इस google की नैया update के बारे में पता चलना चाहिए।
Thank You