Telegram क्या है और कैसे use करे? | What is Telegram in Hindi

Sharing is Caring

Whatsapp और facebook जैसाहि एक messaging application है। उस application का नाम है Telegram। Whatsapp की alternative app और whatsapp से बहुत ही अच्छा और secure mesaaging app है Telegram। तो आज की इस article में आपको इस secure messaging app telegram के बारे में बताऊंगा। इस article में आपको बताऊंगा Telegram kya hai? (Telegram in Hindi), Telegram कैसे use करे? और Telegram के अंदर क्या क्या खास feature है? उन सारे question का जबाब इस आर्टिकल में दूंगा। आप telegram के बारे में जानना चाहते हो तो इस article को मन लगाके जरुन अंत तक पड़ना। तो चलिए आजकी article Telegram क्या है सुरु करते है।

Telegram क्या है? – What is Telegram in hindi?

Telegram kya hai, Telegram kis desh ka hai, Telegram Kaise use kare, Telegram in hindi
Telegram Kya Hai

Telegram एक instant messaging app है। इहा पर आप दोस्तो के साथ chatting कर सकते हो photo, video send कर सकते हो, audio call कर सकते हो और video call भी कर सकते हो।


हालांकि video call की feature को कुछ दिन पहले ही telegram app में update किया गेया।

Telegram app की interface आपको whatsapp के जैसाहि देखने को मिलेगा। but इस app में आपको whatsapp से ज्यादा feature देखने को मिलेगा।

Telegram एक cloude based messaging app है। यहां पर cloude का मतलब आपकी telegram app की data आपकी device की storage के बजाय telegram की data base में save होता है। इसलिए आप आपकी telegram app की data आप दुनिया की किसीभी कोने से किसीभी device से app access कर सकते हो।

Telegram की हिंदी meaning होता है ‘ तार का समाचार’।

इस telegram को आप आपकी mobile और computer सभी मे use कर सकते हो। Telegram app android और iphone दोनो के लिए available है। और telegram की web version को आप window, lenex और macOS में use कर सकते हो।
Telegram app को आप 13 अलग अलग language में use कर सकते हो।

Telegram की security भी बहुत ही अच्छा है। यह पर आपके end-to-end Chat Enecryption मिलता हौ मतलब आपकी द्वारा भेज गेया message enecrypted form में होता है। इसका मतलब आप जिसके साथ chat कर रहे हो उसके अलावा आपकी chat बीच मे दूसरा कोई पड़ नहीं पायेगा।

Telegram app use करना भी बहुत easy है। इस app को कोईभी use कर सकता है।

Telegram Meaning in hindi

Telegram शब्द का अर्थ है तार का संदेश या टेलीग्राफ संदेश

पहले जमाने संदेश को electric तार के जरिए भेजा जाता था। इसे telegram और बरता को telegraph कहा जाता है।

Telegram की इतिहास – History of Telegram In Hindi

इस Telegram app को साबसे पहले सन 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavel के द्वारा launch किया गया।

Telegram app को 2013 में 24 august को IOS user के लिए launch किया गेया। और 2013 की 20 october को android user के लिए launch किया गेया।

Telegram company यो को कहना है कि telegram app से profit कमाने के लिए इस app को नहीं बनाया गेया। मतलब Telegram एक non – profit organization हौ।

Telegram App किस देश का है?

Telegram से related लोगों की मन मे साबसे बड़ा सबाल ये है कि, telegram app kis desh ka hai? क्या ये chinese app तो नहीं है?

तो चलिये आपको बता देते है कि telegram app किस देश का है।

असलिमे Telegram नहीं chinese app है और नहीं Indian app है।

Telegram app साबसे पहले रूस(Russia) में बना था। but कुछ कारण के वजह से Telegram company को Russia छोड़ना पड़ा और Telegram company को Germany की Berline में shift होना पड़ा। पर अभी telegram की head office Dubai में है।

Telegram app की खास feature क्या क्या है?

आप जान लिया कि telegram क्या है। अब आपको telegram की कुछ खास feature के बारे में बता देते है जिनके लिए telegram इतना famous है।

1. Multiple Telegram account : –

Telegram की खास feature में से ये एक feature है कि telegram में आप एक से ज्यादा telegram account एक ही app में और एक ही time use कर सकते हो।

2Telegram Security : –

Telegram में आप group में या private किसीके साथ chat करते हो तो वह chat सारे telegram की cloud server में store होता है। और वह सारे सारे chat heavy encryption के साथ store होता है। और उन encryption का key दूसरे देश की Telegram server में store होता है। इससे कोई वह chat decryped करके पढ़ नहीं पायेगा। और इन सारे चैट में आपको END TO END Encryption का सुबिधा नहीं मिलता।

Telegram में जब आप secrect chat करोगे तब वह chat end to end encrypted होता है। और telegtam की video call और audio call भी end-to-end encrypted होता है। इससे आप telegram से क्या बात कर रहे हो वह किसीको बाहर की कोई या telegram खुद नहीं जान पायेगा।

3. Large file sharing : –

Telegram की साबसे बड़ी बात ये है कि telegram में आप बड़े बड़े file share कर सकते हो। आप 1GB तक कि file भी share कर सकते हो।

4. Save data : –

Telegram की सारे data telegram की server में save होता है। इस लिए आप telegram की message को आप कोईभी device में access कर सकते हो। आपकी message, photos, videos कभी telegram से delete नहीं होगा जब तक आप delete नहीं करोगे।

इसलिए telegram को आप as a cloud storage use कर सकते हो। और आपकी important file इहा पर store करके रख सकते हो।

5. Secret chat : –

Telegram में आपको secret chat की सुबिधा मिलती है। आप किसीके साथ telegram में secretly chat कर सकते हो। ये सारे chat end-to-end encrypted होता है। इसलिए ये chat बाहर के कोई पढ़ नहीं पायेगा। और secrect चैट telegram की server में store नहीं होता। ये सारे chat आपकी device में store होता है। आप secrect chat की screen shot भी नहीं ले पयोगे।

■Telegram में secrect chat कैसे करे?

Telegram में secrect chat करने के लिए साबसे पहले आप आपकी telegram app open करो।

सकते हो। और आपकी important file इहा पर store करके रख सकते हो।

5. Secret chat : –

Telegram में आपको secret chat की सुबिधा मिलती है। आप किसीके साथ telegram में secretly chat कर सकते हो। ये सारे chat end-to-end encrypted होता है। इसलिए ये chat बाहर के कोई पढ़ नहीं पायेगा। और secrect चैट telegram की server में store नहीं होता। ये सारे chat आपकी device में store होता है। आप secrect chat की screen shot भी नहीं ले पयोगे।

■Telegram में secrect chat कैसे करे?

Telegram में secrect chat करने के लिए साबसे पहले आप आपकी telegram app open करो।

Telegram me secrect chat kaise kare? Secrect chat kaise kare?

A) आप जिसके साथ chat करना चाहते हो उसकी profile के ऊपर click करो।

B) उसकी profile के ऊपर 3 dot के ऊपर click करोगे तो आपको secrect chat का option मिलेगा उहाँ पर click करोगे तो secrect chat open हो जाएगी। और आप secrect chat कर पयोगे।

Telegram में Secrect chat करने के लिए आप जिसके साथ secrect चैट करना चाहते हो उसको भी Online में होना चाहिए। वह online में नहीं होगा तो आप secrect chat नहीं कर पयोगे।

6. Edit message : –

Telegram में कोईभी आपके द्बारा भेजा गेया message edit कर सकते हो। जैसे किसीके साथ chatting करने के time आप कोई गलत type करके message send करदिया। तो आप उस message को edit करके ठीक कर सकते हो आसानी से।

7. Animated sticker : –

Telegram में आपको animated sticker देखने को मिलता है। आप chatting करने के time animated sticker send कर सकते हो।

8. Multiple profile picture : –

telegram की profile में आप एक से ज्यादा profile picture add कर सकते हो।

9. People nearby & group nearby : –

Telegram में ये feature नया add हुया है। इस feature के मदत से आप आपकी location की आसपास की Telegram user को ढूंढ पयोगे और उन लोगोके साथ बात कर पयोगे। यहां पर आपको बहुत सारे आसपास की Public group भी देखने को मिलेगा।

ये feature आपको facebook की तरह नया दोस्त बनाने में help करता है। और आपकी आसपास की लोगो के साथ contact रखने में मदत करेगी।

आपकी Telegram में ऊपर left cornar में आपको 3 line देखने को मिलेगा। आप यहां पर click करोगे तो आपको People nearby का option देखने को मिलेगा। उस option के ऊपर click करोगे तो आपको आसपास की active telegram user को देखने को मिलेगा।

Nearby people feature kya hai? Telegram me nearby people feature kaise use kare?
Telegram People Nearby Feature

10. Telegraph : –

Telegram की ये feature आपको Telegram में देखने को मिलेगा। इस feature को access करने केलिए आपको कोईभी browser में जाके आपको  telegra.ph type करना पड़ेगा।

ये एक web page है। यहां पर आप कुछ article लिखके या कोई photo upload करके इस page की link को आप telegram में share कर सकते हो। इसके अंदर जो content होगा वह सारे एक web page में open होगा।

इस feature के मदत से आप आपकी telegram group या channel की friend को किसी subject के ऊपर बहुत कुछ information इस एक page में दे सकते हो। इस telegraph की page बहुत जल्द open होता है।

इसके अलावा भी कुछ खास feature है वह है Telegram Channel, Telegram Group, Telegram Bot, etc.

Telegram के लाभ क्या है? – Advantages of Telegram in Hindi

इहां पर आपको कुछ Telegram की लाभ के बढ़े में बता देता हु। जिससे आपको ये पता चल जायेगा की telegram आपके लिए फायदेमंद है की नहीं। तो चलिए जान लेते है Telegram के कुछ लाभ के बढ़े में

  1. Telegram एक cloud based messaging app है इसलिए Telegram की chat जब तक आप delete नहीं करोगे तब तक delete नहीं होगा।
  2. Telegram एक secure chatting app है।
  3. Telegram के जरिए call, video call किया जा सकता है।
  4. Telegram की group में group call और video call किया जा सकता है।
  5. Telegram में 1 GB तक की file share किया जा सकता है।
  6. Telegram में group की facility होता है। जिसके जरिए बहुत लोगों को एक साथ कुछ भी share किया जा सकता है।
  7. अभी के समाई Telegram की बहुत सारे user है। इसलिए आप online audience डुंडना चाहते हो तो telegram आपके लिए सबसे अच्छा option होगा। क्योंकि Telegram में आपको active user मिलेगा।
  8. Telegram में channel की सुविधा मिलता है। Telegram में बहुत सारे helpful और मजेदार channel है। जैसे Meme channel, Gyan की channel और भी बहुत सारे channel। आपकी जरूरत के हिसाब से आप telegram में search करके अच्छा अच्छा channel में join हो सकते हो। इससे आपको बहुत help मिलेगा।
  9. Telegram में  Saved Message नाम से एक chat option मिलेगा। जिसको आप आपकी cloud storage के हिसाब से use कर सेट हो और यहां photos, Videos share करके store करके रख सकते हो।
  10. Telegram app को pin से और fingerprint से lock किया जाता है।
  11. Telegram में आप अलग अलग categories के हिसाब से folder बना सकते हो और chat, channel और group को अलग अलग categories की folder में रख सकते हो।
  12. एक account को अलग अलग device में use किया जा सकता है।
  13. एक साथ एक से अधिक Telegram account को एक app में use किया जा सकता है।

Telegram के नुकसान क्या है? 

Telegram की बहुत सारे लाभ है पर इसमें कुछ नुकसान भी है। क्या है वह जान लेते है।

  1. Telegram में हर Normal chat end to end encryption से secure नहीं है। सिर्फ Secret chat में ही end to end encryption का सुबिधा मिलता है।
  2. Telegram में whatsapp के जैसा Status या stories का सुविधा नहीं है।
  3. Telegram में ज्यादा feature होने के वजह से ये use थोड़ा कठिन है। इसलिए सब लोग Telegram को use नहीं कर पाता।

Telegram कैसे download करे – How to download telegram?

उमीद करता हु की आपके telegram के बारे में अच्छाखासा idea मिल गेया। तो अब आप telegram को download करना चाहते हो तो कैसे कर पयोगे वह में बता देता हूं।

Telegram सारे platform के लिए available है।
तो आपको अलग अलग OS की device में download करने के लिए आपको अलग अलग platform में जाना होगा। में नीचे सारे platform की link दे दिया है। आप उहा से जाकर आप easily download कर सकते हो।

Mobile apps


Telegram for Android (Google Play)

Telegram for iPhone and iPad

Desktop apps


Telegram for Windows/Mac/Linux

Telegram for macOS

Web apps


Telegram Web-version

Telegram Chrome app

Telegram app कैसे use करे – How to use telegram?

Telegram app आप download करना सीख गए होंगे। अब आपको इसे कैसे आप use कर पयोगे उसके बड़े में बता देता है। नीचे दिया हुआ step को अच्छी तरह से follow करना।

Telegram को use करने के लिए साबसे पहले telegram app में login करना होगा।

1. साबसे पहले Telegram app को download करलेने के बाद इस app को Open करो।


2.
Telegram Open करने के बाद Start Messaging के ऊपर click करो।

3. इहा पर आपको आपकी mobile number देने के लिए बोला जाएगा। ऊपर आपकी country select करके आपकी mobile number दे दो

4. आपकी mobile Number देने के बाद आपकी mobile number में एक code आएगी। उस code को देने के बाद आपकी Telegram account open हो जाएगा।

5. Telegram account open हो जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे telegram contact number show हो जाएगा। ये सारे आपकी contact list की वही number है जो number telegram के साथ regester है।

6. इन सारे number में से जिस number के साथ आप chatting करना चाहते हो उस नंबर के ऊपर click करके आप chatting कर सकते हो video share कर सकते हो।

7. Telegram की ऊपर आपको एक search बार मिलेगा। उस search बार मे आप किसी friend का नाम search कर सकते हो, telegram channel search कर सकते हो, telegram group search कर सकते हो।

Telegram में video call कैसे करे? – How to make video call on Telegram?

Telegram में whtasapp के तरह video call करने का feature पहले नहीं था। but कुछ दिन पहले telegram की new update में आपको telegram में video call करने का सुबिधा मिलेगा। और telegram की video call में आपको end-to end encryption की सुबिधा मिलेगा।

तो चलिए आपको बता देते है कि कैसे आप telegram में video call कर पयोगे।

Telegram में video call करने के लिए साबसे पहले अपको अपकि telegram app को latest verson में update कर लेना है। और आप जिसके साथ video call करना चाहते हो उसका भी telegram latest verson में update होना चाहिए

Telegram Mein video call kaise kare?, telegram video call, telegram kya है?

उसके बाद
1. जिस number के साथ आप video call करना चाहते हो उस number के ऊपर click करके chat open करो।

2. उसके बाद उस number की profile के ऊपर click करो।

3. उहा पर आपको video की icon देखने को मिलेगा उस video icon के ऊपर click करके आप आसानी से video call कर सकते हो।

इसी तरह आप telegram में video call कर सकते हो। telegram की ये नया update है इसलिए हो सकता है कुछ दिन आपको कुछ problem face करना पर सकता है। but बात में सारे bug खत्म हो जाएगा।

Telegram channel क्या है? – what is telegram channel?

Telegram app की जिन सारे feature telegram को दूसरे social media app जैसे whatsapp से अलग करते है उनमें से telegram chennel feature एक है।

Telegram channel एक channel है। जैसे Youtube channel होता है उसी तरह। जहा पर video, photo, file, information इत्यादि share कर सकते हो। इस telegram channel को जो पसंद करेगा वह इस channel में join हो सकता है और उस channel की जो content है वह देख सकता है।

जैसे सोचो आप के पास एक telegram account है और उस account से आप एक telegram channel बनाया। उस channel में आपकी कुछ content जैसे video, photo इत्यादि share करने लगा। कोई दूसरे लोग जब telegram में आपकी channel की name search करके आपकी channel में आएगा। और उसको आपकी content पसंद आएगा तो आपकी channel में वह join हो जाएगा।

जैसे Youtube channel बना कर youtube में video डालके video share कर सकते हो और कोई आपकी youtube channel पसंद करता है तो वह आपकी channel subscribe करता है वैसे ही telegram channel में होता है।

Telegram channel दो type की होती है।

1. Private Telegram Channel

2. Public Telegram Channel

Private Telegram channel क्या है?

Telegram की private channel उस सारे channel है जो सारे channel आपको telegram में public के लिए open नहीं है। मतलब इन सारे channel telegram search से नहीं मिलेगा। इन सारे channel में join होने के लिए आपको इन सारे channel की invite link की जरूरत होगी। इन सारे channel के link के through ही आप उस private channel में join हो सकते हो। या फिर private channel की admin आपको add करेगा तब ही इन सारे private channel में आप join हो सकते हो।

Public Telegram channel क्या है? – what is public telegram channel?

Public telegram channel उन सारे channel है जो public के लिए open है और इन सारे channel telegram search से मिलती है। इन सारे public channel की name telegram search में search करने से इन सारे channel मिल जाता है। और उहा से कोईभी उस channel में join हो सकता है। public telegram channel की एक user name होता है।

Telegram Channel की feature क्या है?

आपको telegram channel की कुछ feature के बढ़े में बता देता हु। इससे आपको telegram channel use करने में आसानी होगी।

Unlimited Member : – 

एक Telegram channel में unlimited members join हो सकता है। आप channel में जो share करोगी वह आपकी channel का सारे member देख पाएगा। पर आप एक channel में खुद्से सिर्फ 200 member ही add कर सकते है। पर Telegram search से और आपकी channel के link से unlimited members Join हो सकता है।

Notification : –

Telegram channel में youtube Channel जैसा Notification का feature मिलता है। मतलब जब telegram channel में कुछ भी post किया जाता है तो उन channel की सारे member के पास एक notification जाता है. 

Channel के member को channel की notification off और on करने का option भी मिलता है।

Posting Flexibility : –

एक telegram channel में कुछ भी post किया जा सकता है। किसिभी type की audio, video, PDF files, किसीभी link इत्यादि post किया जा सकता है।

Pinning Post : –

Channel में किसिभी post को pin करने का option मिलता है। इससे channel की owner किसीभी post को pin कर सकता है और वह pin Post channel की top में हमेशा होता है। इससे उस post को channel की member असानिसे देख पता है।

Reaction Option : –

Telegram channel में post किया गया post को channel का members emoji के मध्यम से reaction भी से सकता है। जैसे किसिबी पोस्ट को आपको अच्छा लगा तो like 👍,  fire 🔥, Smile 😁, love ♥️ emoji से reaction भी दिखा सकते हो।

Channel Analytics : –

Telegram channel का owner के लिए Channel का analytics भी मिलता है। जिससे channel में traffic कहा से आ रहा है, post का share कितना हुता है, ये सब कुछ दिखा जा सारा है और channel का performance दिखा जा सकता है।

Private और Public Option –

Telegram channel को कभी भी public और private बनाया जा सकता है।

Telegram channel का फायदा क्या है?

Telegram channel बनाके और Telegram channel में join होने का क्या क्या फायदा है बता देता हु।

Join होने का फायदा –

Telegram में बहुत सारे तरह तरह की channel मिलता है। आप जिस topic की channel में join करोगे उस channel में उस चीज की आपको daily update मिलता रहेगा। जैसे meme channel में join करोगे तो आपको daily meme देखने को मिलेगा। 

आप channel में join होना नहीं जानते हो तो 

Telegram की search में channel की नाम search करो उसके बाद उस channel में जाऊं और join option में click करो। 

आप यदि हमारे channel में join होना चाहते हो तो नीचे link के ऊपर click करके join हो सकते हो।

Gyanduniya Telegram Channel

Channel बनाने का फायदा : –

Telegram में channel बनाने का बहुत फायदा है। वह है 

  • आप एक blogger या youtuber हो तो आप telegram channel के मद्याम में youtube और blog में traffic ले सकते हो।
  • Telegram की channel के मध्यम से पैसे भी कमा सकते हो।

ये पढ़े : –

Telegram channel कैसे बनाए?

आप यदि आपके लिए Telegram channel बनाना चाहते हो तो जैसे बना सकते हो बता देता हु।

  • Telegram open करो।
  • Pencil icon में click करो।
  • New Channel Option select करो।
  • Channel Name और description देदो और ऊपर tik icon में click करो।
  • Channel को Private और public जो बनाना चाहते हो वह select करो। यदि public बनाना चाहते हो तो एक unique Link बनाओ channel के लिए ओर tik Option में click करो।
  • Channel के लिए कुछ member select करो और Arrow Option में click करो।(member select करना नहीं चाहो तो select करने की जरूरत नहीं है)

आपकी channel बन जायेगी।

Telegram channel kaise banaye, Telegram kya haj

Telegram Group क्या है? – What is Telegram group?

Telegram group, telegeam की एक बहुत बारिया feature है। telegram group whatsapp group की तरह ही है। जहासे आप बहुत सारे लोगो के साथ एक साथ communicate कर सकते हो।

जैसे आप एक telegram group बनाया और उहा पर आपकी 10 friends को add किया उसके बाद आप उस group के through आप उस 10 friends के साथ एक साथ chatting कर सकते हो।

Telegram group में आप video, photo, file send कर सकते हो और बारिया बात ये है कि आप telegram group में 200,000 member add कर सकते हो और आप आसानी से उन लोगो के साथ chatting करके communication कर सकते हो।

Telegram group की खास बात ये है की कोईभी पुराना telegram group आप जब join होंगे उसके आगे जितना chatting हुए है वह सारे आप देख पौओगे। मतलब group जब create किया गेया है उसके बाद से जितना chatting हुए है वह सारे आप देख पयोगे।

Whatsapp में ये सुबिधा आपको नहीं मिलती। आप जबसे whatsapp group join होंगे उसके बाद कि chat आप देख पयोगे but आपकी join होने के पहेले क्या chat हुए वह आपको देखने को नहीं मिलेगा।

Telegram Group का feature?

  • Telegram group में एक साथ 200000 members को add किया जा  सकता है।
  • Group call किया जा सकता है।
  • Group Video call किया जा सकता है।
  • बहुत सारे लोगों के साथ discussion किया जा सकता है।

Telegram Group कैसे बनाने?

Telegram group बनाना चाहते हो तो ये step follow करो।

  • Telegram में Pencil icon में click करो।
  • New Group option select करो।
  • Group members select करो।
  • Group name देदो और tik में click करो

आपकी group बन जायेगा। इसी तरह आप Telegram में group बना सकते हो।

Telegram Bot क्या है? – what is telegram bot?

Telegram Bot एक तरह की robot होता है। इस robot को Telegram के साथ जुरादिया जाता है। और इस robot से आप chatting कर सकते हो। ये robot आपके साथ एक human के तरह ही chatting करेगा। telegram की इस robot को Telegram Bot केहते है।

Bot का full form है Build Operate Transfer है। Telegram Bot एक thired party program है जो telegram के अंदर run होता है। Telegram Bot में पहले से programing करके कुछ message set किया जाता है। और आप उस bot से कुछ पूछते हो तो उस programing के हिसाब से आपको answer करते है।

जैसे आप देखा होगा कि telegram में कोई ऐसे group है जिस group में telegram bot को add होता है। तो उस group में आप join होंगे तो आप देख पयोगे की आप join होने के साथ साथ आपको एक welcome message मिल रहा है। वह message bot के द्वारा भेजा जाता है। उस bot में उस message की programing किया गेया और उस bot को उस telegram group के साथ add कर दिया गेया हौ। और इस bot का काम सिर्फ ये है कि कोईभी जब इस group में join होंगे तो उसको एक welcome message करना।

इसी तरह से telegram bot काम करता है। Telegram आपको बहुत सारे तरह तरह की bot मिल जाएगा। इन मेसे किसी bot काम है आपको jocks भेजना, किसीके काम आपको कोई offer भेजना। उस bot क्या काम करेगा वह उसकी programming के ऊपर depend करता है।

Telegram vs Whatsapp in Hindi

आप telegram के बड़े में तो अछि तरह जान गए होंगगे। अब आपको बताते है कि whatsapp और telegram में कोन कोन सी feature की different है। इहा से आपको idea हो जाएगी कि आपके लिए कोनसी messaging app को use करना profitable होगा।

FeatureTelegramWhatsapp
End-To-end encryption securityसिर्फ secrect chat मेंYes
Audio &Video CallYes (in updated app)Yes
Group ChattingYes (with upto 200000 members)Yes (with upto 256 members)
ChannelYesNo
StatusNoYes
Message EditYesNo
Profile PictureMultiple PictureSingle Picture
Colud StorageYesNo
Multiple Account In one appYesNo
File sharingUpto 2 GBUpto 150MB

Telegram FAQ in Hindi

टेलीग्राम क्या काम आता है?

Ans) Telegram एक messaging app है। Telegram के जरिए लोगों को message किया जा सकता है और chat किया जा सकता है।

टेलीग्राम कितना सुरक्षित है?

Ans) Telegram एक secure messaging application है। Telegram में आपकी डाटा encryption form में रहता है और safe रहता है। Telegram दबा करता है की किसका message Telegram से चुराया नहीं जा सकता। कोई ये दबा करता है की telegram की encrypted message को decrypted करके चुराया जा सकता है और वह prove कर पता है तो उसको Telegram के तरफ से $300,000 मिलेगा।

टेलीग्राम कौन से देश का ऐप है?

Ans) Telegram एक भारतीय app नहीं है। अभी के समाई Telegram की developed team Dubai में है।

टेलीग्राम का मालिक कौन है?

Ans) अभी के समय Telegram की मालिक है Pavel Durov और उसका भाई Nikolai.

Telegram group में कितनी members को add किया जा सकता है?

Ans) Telegram channel में 200000 members को add किया जा सकता है।

Conclusion

उमीद करता हु की इस article में बताया गेया telegram kya haiTelegram Kis desh ka hai? और Telegram कैसे use करे? इसके बारे में आपको अछि तरह जानकारी मिल गए होंगे। इस article को पढ़ने के बाद Telegram क्या है कैसा लगा वह बताना और आपका कुछ सबाल है तो जरूर comment box में पूछ ना और इस article में कुछ mistake है तो जरूर बताना। इस article को जरूर अपने दोस्तों केसाथ share कर देना।


Sharing is Caring

2 thoughts on “Telegram क्या है और कैसे use करे? | What is Telegram in Hindi”

Leave a Comment