Email address क्या है और कैसे बनाये? | Email address meaning in hindi

Sharing is Caring

आपके पास एक smart phone है तो आपके पास एक email ID जरूर होंगे। पर आपको यदि पता नहीं कि Email address kya hai? और Email addrrss से क्या होता है? तो आजकी इस लेख को पढ़ो। आजकी इस Email Kya hai लेख में आपको email id के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। और आप यदि Email id बनवाना चाहते हो तो ये भी बताऊंगा की Email address kaise banaye? तो चलिए आजकी लेख सुरु करते है।

 

Email क्या है? – What is Email In Hindi?

Email kya hai, Email ID kaise banaye, Email Tutorial in Hindi
 

किसी  वार्ता को internet के जरिये एक computer से दूसरे computer में भेजने की तरीका को Email कहते है। Email का full form है Electronics mail। ई-मेल के जरिए आप हजार किलोमीटर दूर कोई व्यक्ति को आप कुछ सेकेंड में किसी भी message भेज सकते हो।

 

Email एक कागज की चिट्ठी(letter) की तरह ही electronic चिट्ठी है। Email में आपको कागज की चिट्ठी की तरह ही computer में लिखना पड़ता है।  जैसे एक कागज की चिट्ठी में आपकी address, जिसको भेज रहे हो उसकी address, और चिट्ठी की subject और आपकी संदेश लिखना पड़ता है। इसी तरह ईमेल में आपकी Email address जिसको email भेज रहे हो उसकी Email address, subject और आपकी संदेश लिखना होता है। Email में email address को email id कहते है।

पर कागज की चिट्ठी और email में इतना फर्क है कि कागज की चिट्ठी लिखने के बाद उसको आप जिसके पास भेजना चाहते हो उसके पास भेजने के लिए आपको उस चिट्ठी को डाकघर (Post Office) में देना होगा। Post Office अलग अलग माध्यम के जरिये आपकी चिट्ठी भेजने वाला address में पहुंचता है। इसलिए आपकी उस कागज की चिट्ठी आपकी भेजने वाला address में पहने के लिए बहुत time लग जाता है। पर आप यदि email के जरिये आपकी चिट्ठी भेजना चाहते हो तो internet के जरिये वेब email चिट्ठी कुछ ही second में आपकी भेजा हुया address में पहुंच जाएगा। मतलब email कागज की चिट्ठी से बहुत ही जल्दी पहुँच जाता है।

 

अभी के time email बहुत लोग use करता है। office worker, student, कोईभी लोग अभी email के जरिये चिट्ठी भेजना पसंद करते है। और email service पूरी तरह free है।

किसीको email भेजने के लिए जरूरी है internet connection, internet connected device जैसे computer, mobile etc. उसके साथ एक email account से आप email प्राप्त और भेज सकते हो। इन email ID जो आपकी address होगा। ऐसी कुछ चीज के जरिये आप ईमेल भेज सकते हो और received कर सकते हो।

 

आप पड़ते रहना आप यदि email ID kaise banaye जानना चाहते हो तो।

 

Email address क्या है? – Email address meaning in Hindi

Email address email भेजने या प्राप्त करने का address होता है। Email account बनाने के बाद आपको एक email address मिलता है। Email address को ही email id कहते है। Email address बनाने के लिए आपको किसीभी Email service provider के पास से एक Email Account बनाना पड़ेगा। कुछ email service provider का नाम है Gmail, Yahoo mail, Hotmail, Rediffmail etc.

 

Email address देखने में (YourUniqueName@gmail. com) इस तरह होता है। Email address में सबसे पहले आपकी एक unique नाम होता है। ते नाम अलग अलग Email address में अलग अलग होता है। उसके बाद At The Rate(@) का sign होता है। उसके बाद Email service provider की domain नाम होता है। इसी ID को Email ID या email address काहा जाता है। उमीद है आपको email address kya hai वह समझ आ गया।

 

 

Gmail क्या है? – What Is Gmail in Hindi?

आपके मन मे ये सवाल आये होंगे कि Gmail Kya hai? तो इसका जवाब आपको यहां पर बता देता हूं।

Gmail है Google का बनाया हुआ एक EMail service provider। Gmail का पूरा नाम है Google Mail। Gmail के जरिये आप Email Id बना सकते हो, email भेज सकते हो receive कर सकते हो। जैसे आप whatsapp के जरिये message भेज सकते हो उसी तरह Gmail के जरिये आप Email भेज सकते हो।

 

सिर्फ Gmail ही Email service provider नहीं है। Gmail के अलावा Yahoo mail, hotmail, yandex mail, rediff mail से भी email भेज सकते हो और received कर सकते हो।

Email ID में at the rate (@) के बाद email service provider का Domain name होता है। आप इसी @ के बाद कि domain name देखके उस email id कहां पर बना है वह पता लगा सकते हो।

 

जैसे Example@gmail.com इस email id में @ के बाद Gmail.com लिखा है। इसलिए ये email ID gmail में बनाया गया है ये जान गए हो।

 

मेरा Email Address क्या है?

आप यदि google में ये search करते हो कि mera email address kya hai तो आपको यहां पर बात देता हूं कि आप आपकी email address कैसे पता करोगे।

आपके पाश एक email account है तो आपकी एक email address होगी। उस email address को पता करने के लिए आप जिस email service provider की platform पर email account बनाया उहाँ पर जाके पता लगा सकते हो। 

जैसे gmail में account बनाया तो gmail app open करो और right corner की profile में click करो। यहां आपकी email address देखने को मिल जाएगा

दूसरा तरीका और एक है आपकी mobile की setting में जौ उसके बाद google option select करो। आपकी device में जो email account login है उसकी account की email address देखने को मिल जाएगा।

(Go to setting of your device –― Click On Googlesee your email address)

 

Email address कैसे बनाये? – How to Create Email ID in Hindi?

आपकी Email ID नहीं है और आप Email ID बनाना चाहते हो तो आपको यहां पर बता देता हूं Email id kaise banaye पूरी detail के साथ। step by step बताऊंगा आप follow करते रहना।

 

Internet में बहुत सारे Email Service provider है ये तो आपको पहले बता दिया। आप जहां पर चाहो उस email service provider की site से account बनाके Email Id बना सकते हो। पर यहां पर आपको Gmail में कैसे email ID बना सकते हो वह बताऊंगा। यहां बताया गया process और दूसरे Service provider में email ID बनाने का process लगभग same है। थोड़ा बहुत अलग हो सकता है।

 

आप आपकी Mobile में, computer में या Tablet में इसी process को use करके email ID बना सकते हो।

 

 

Step #1

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

 

आप कोई भी Browser Open करो और Type करो gmail.com‘Create Account’ के ऊपर क्लिक करो।

Step #2

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi
 

आप यदि खुद के लिए Email ID बना रहे हो तो ‘For Myself’ option Select करो। और यदि business के लिए बना रहे हो तो तो ‘To manage My Business’ option select करो।

Step #3

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

आपके सामने इस तरह की एक form आएगा। उस form की fillup करो। 

1 – आपकी Fast Name मतलब आपकी पहली नाम लिखो।

2 – आपकी last name मतलब आपकी Title लिखो।

3 – आपकी एक अलग username लिखो। यहां पर type करने के बाद आपको बता देगा आपकी name अलग है की नहीं।

4 – एक password choose करो। यहां पर आप आपकी याद रखने वाला थोड़ा जोटिल password choose करो।

5 – आप जप password पहले choose किया वह यहां पर दोबारा type करो।

उसके बाद ‘Next’ के ऊपर Click करो।

 

Step #4

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

आपकी phone number type करो। ये number आपकी verification के लिए है। उसके बाद ‘Next’ के ऊपर click करो।

 

Step #5

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

आपकी number में एक OTP Code आएगा वह यहां पर दे दो। ‘Verify’ के ऊपर click करो।

 

Step #6

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

आपकी Date Of birth (जन्म तारीख) select करो और आपकी Gender select करो। आप चाहो तो Recovery Email ID add कर सकते हो। ये आपकी email ID की password भूल जाने पर काम आएगी। ये आपकी घरकी या कोई दोस्त की email ID दे सकते हो। चाहो तो ये option चोर सकते हो।

उसके बाद ‘Next’ के ऊपर click करो।

 

Step #7

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

‘Yes, I’M in’ option में click करो।

 

Step #8

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

आप gmail की term and condition पढ़ो। उसके बाद ‘I Agree’ के ऊपर click करो।

 

आपकी gmail Account बनके तैयार हो जाएगा। और आप पहले जो Username रखा था वह आपकी Email ID या Email Address हो जाएगा। अब आप इस account से Email भेज भी सकते हो और Received भी कर सकते हो।

Mobile से Email ID कैसे बनाये?

आपके पास यदि एक mobile है और आप mobile se Email ID kaise banaye ये जानना चाहते हो तो यहां पर आपको बता देता हूं। आपको यहां पर mobile से Gmail app से Email ID कैसे बनाएंगे वह यहां पर Step By Step बता देता हूं।

 

Step #1

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

Gmail App open करो और  ‘add another account’ के ऊपर click करो।

 

Step #2

Email kya hai? Email ID kaise banaye? Email Tutorial in Hindi

आपके सामने बहुत सारे email service provider का नाम देखने को मिलेगा। इनमें से आप जहां पर Email ID बनाना चाहते हो यहां पर click करो। में यहां पर google में बनाना दिखता हु। आप भी google में बनाना चाहते हो तो Google option में click करो। आप इसी process से दूसरे platform में बना सकते हो।

 

 

Step #3

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

‘Create Account’ के ऊपर click करो।

 

Step #4

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

‘For Myself’ option में click करो।

 

Step #5

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

आपकी Fast name और Last name type करो और ‘Next’ के ऊपर click करो।

 

 

Step #6

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

आपकी Date of Birth select करो और आपकी Gender select करो उसके बाद ‘Next’ के ऊपर click करो।

 

Step #7

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

आपकी नाम के हिसाब से आपको कुछ साबसे अलग Email ID suggest करेगा। इनमें से आप choose कर सकते हो या फिर आप ‘Create Your Own Gmail Address’ option select करके अपने हिसाब से email id बना सकते हो।

 

 

Step #8

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

आपकी एक अच्छा सा password set करो और Next के ऊपर click करो।

 

Step #9

Email ID kaise banaye?, Email Tutorial in Hindi
 

यहां पर ‘Yes, I’M in’ option में click करो।

 

 

Step #10

Gmail की Privacy Policy पड़ो और ‘I Agree’ Option में click करो।

आपकी email account बनकर तैयार हो जाएगी साथ में आपकी Email ID भी। इसी तरह आप mobile में email id बनवा सकते हो।

 

Email कैसे भेजे? – How to Send Email in Hindi?

आपकी email Id बनके तैयार हो गेया। अब आपको Email कैसे send करे ये बताऊंगा। 

यहां पर आपको gmail website और Gmail App दोनो से कैसे email send कर पयोगे वह एक साथ बताऊंगा।

 

 

Step #1

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

आपकी gmail account open करो। उसके बाद Website में Right corner में pencil icon में click करो और App में नीचे Plus icon में click करो।

 

Step #2

Email kaise bheje

एक email Form Open हो जाएगा। यहां पर आपको आपकी email लिखना है।

From – इस section में आपकी Email ID देना है।

 

To – इस section में जिसको email भेज रहे हो उसकी email देना है।

 

CC ( Carbon Copy) – इस section optional है मतलब आप ये section भर सकते हो या फिर नहीं भर सकते हो। यहां पर आप उस email की Copy जिसको भेजना चाहते हो उसकी Email ID देना है। यहां पर आप जिसकी email ID दोगे उसके पास आपकी इस email की copy चला जायेगा और साथ में आप जिसको email भेजा उसको भी पता चलेगा कि उस email की एक copy दूसरे किसी को forward किया गया।

 

BCC (blind carbon copy) – ये section भी optional है। यहां पर भी आप उसकी email डालो जिसको आप इस email की copy भेजना चाहते हो। पर यहां पर आप किसी की email डालके email की copy भेजो गे तो आप जिसको email send किया उसको पता नहीं चलेगा।

 

Subject इस Section में आप आपकी email message किस विषय में लिखना चाहते हो उस विषय को लिखना है।

 

Compose Email – इस section में आपकी email message लिखना पूरी तरह है। 

 

Attach File – आप यदि email के साथ कोई file या photo add करना चाहते हो तो आप ऊपर इस attach file option में click करो।

 

Step #3

उसके बाद right corner में send option में click करके email भेज देना है। आपकी email चला जायेगा।

 

Email Send हुया की नहीं कैसे check करे? 

Email send करने के बाद आप यदि आपकी email message send हुया की नही ये जानना चाहते हो तो आप gmail app open करो। उसके बाद ऊपर 3 line के ऊपर click करो।

Email kya hai? Email ID kaise banaye? | Email Tutorial in Hindi

‘Send’ Option में click करके देखो। आपकी send किया हुआ email यहां पर दिखा रहा है तो आपकी email चला गया। और नहीं दिखा रहा है तो आपकी email अभी तक नहीं गया। आपकी email नही  send हुया तो आप ‘outbox’ option में click करके वह email देख पायोगे।

इसी तरह आप email send हुया की नहीं देख पयोगे।

 

 

Email address की फायदा क्या है?

आप तो email के बारे में जान गए होंगे अब आपको बता देता हूं कि email की फायदा क्या क्या है?

1) email address के जरिये आप बहुत ही जल्दी आपकी वार्ता दूसरे के पास पहुंचा सकते हो।

 

2) email address के जरिये आप कोई भी file या photos send कर सकते हो।

 

3) Email में आपको बहुत ज्यादा space मिलता है। जिससे आप जितना चाहो उतना email store कर सकते हो। आप email के जरिये बहुत सारे file भी store करके रख सकते हो।

 

4) Email में किसी भी message को लिखना और और message send करना बहुत easy है।

 

5) Email में आपको security मिलता है। इससे आपकी बार्ता secure रहता है।

 

Email FAQ in hindi

1) ईमेल का फुल फॉर्म क्या है?

Ans) Email का full form Eletronic Mail

2) Email Address क्या होता है?

Ans) जिस address के जरिये email भेजा जाता है और प्राप्त किया जाता है उसे email address कहते है।

3) Gmail क्या है?

Ans) Google की email service provider platform को gmail कहते है।

4) एक मोबाइल में कितने Email address बन सकता है?

Ans) एक Mobile में unlimited email ID बनाया जा सकता है। मतलब आप चाहो तो आपकी एक mobile से जितना चाहो उतना email ID या email address बना सकते हो।

Conclusion

आज की इस लेख में आपको जानने को मिला email kya hai email address kya hai और साथ मे ये भी बताया कि Email address kaise banaye। यहां पर आपको email की full tutorial के साथ email की जानकारी मिली। इस लेख आपको अच्छा लगे तो जरूर अपने दोस्तों के साथ share कर देना और नया information के लिए इस site में visit करते रहना।


Sharing is Caring

Leave a Comment