CAPTCHA Meaning in Hindi | CAPTCHA Code क्या है और कैसे Solve करे?

Sharing is Caring

आप यदि captcha meaning in hindi जानना चाहते हो तो आप सही जगह आये हो। इस लेख में आपको captcha या captcha code के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। 

आप एक internet user हो तो आप अलग अलग website में register करने के समय इस Captcha का सामना किया होगा। इस captcha Code solve करने में भी बहुत परेशान भी हुए होंगे। पर अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं। आज की इस लेख Captcha Code kya hai लेख में आपको captcha के बारे में जानकारी दूंगा और ये भी बताऊंगा की Captcha कैसे solve करते है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को जरूर अंत तक पढ़ते रहना। चलिये सुरु करते है।

CAPTCHA का मतलब क्या है? – Captcha Meaning in Hindi

Captcha kya hai, CAPTCHA Meaning in Hindi, CAPTCHA Solve करे?

Captcha का मतलब है internet में captcha एक tool है जिस tool के जरिये ये पता लगाया जाता है कि User एक humane (मानव) है या कोई Mechine (Robot) है। Captcha के जरिए real मानव user और spam Robot user को अलग किया जाता है।

Captcha क्या है? – What is CAPTCHA in Hindi?

Captcha एक Tool है जिस Tool को Computer Program कि मदद से बनाया गया है। Is captcha के मदद से real human user और Spam bot user को अलग किया जाता है और website को spam bot से सुरक्षित किया जाता है। 

 

Captcha में कुछ अस्पष्ट photo या टेरा मेरा Text होता है और एक puzzle बना देता है। captcha में  उस अस्पष्ट photo या टेरा मेरा Text को सिर्फ real मानव ही पहचान सकता है और उस Captcha को solve कर सकते है कोई spam bot या spam script इस captcha को solve नहीं पर पता। इसी तरह human और bot को अलग किया जाता है और website को उस bot से सुरक्षित रखा जाता है।

 

जो सारे website में register करने का option होता है जैसे किसी government site, उस तरह की website में Captcha का use ज्यादा किया जाता है।

Captcha अलग अलग तरह की होती है और आये दिन नया नया प्रकार की और भो advanced captcha बन रहा है।

Captcha कैसे solve करे? – How to Solve Captcha in Hindi?

आप यदि captcha solve नहीं कर पा रहे हो और Captcha kaise solve kare ये जानना चाहते हो तो आपको यहां पर बता देता हूं।

 

  1.  Captcha अलग अलग प्रकार की होती है। इसलिए captcha solve करने के लिए सबसे पहले समझो आप कोनसी प्रोकर को captcha solve करना चाहते हो। Captcha की कुछ प्रचार के बारे में नीचे बताया गया है।

  2. Captcha को प्रोकर को समझने के बाद वह captcha text captcha है तो आप उस captcha में दिया गया Text या number को सही से पहचान कर captcha box में type करो। 

  3. और वह यदि photo captcha है तो आपको जहां पर कुछ photo दिखाया जाएगा। उनमें से कोई एक photo को आपको select करने के लिए बोलेगा। 

CAPTCHA Meaning in Hindi | CAPTCHA Code क्या है और कैसे Solve करे?

जैसे यहां पर कुछ photo देके बोलेगा Bridge(ब्रिज)  की photo को पहचानो। तो आपको उहाँ दिया हुया photo में से Bridge की photo को चुनना है। और verify कर देना है।

इसी तरह आप captcha solve कर सकते हो।

CAPTCHA Code क्या है? – What is CAPTCHA Code in Hindi?

CAPTCHA Meaning in Hindi | CAPTCHA Code क्या है और कैसे Solve करे?

Captcha में जब कोई code मतलब कोई टेरा मेरा Text होता उस text को Captcha Code कहते है। Captcha की एक side में  Captcha Code की एक घर होता है जिसमे एम photo के ऊपर कुछ letter और number होता है। Captcha में दिया गया code को उसके side में दिया गया घर में सही से पहचान के उस घरमे type करना होता है। आपको सारे Text को अच्छे से समाज के type करना होता है और आपकी Captcha solve होता है। 

आप captcha में एक भी Text गलत कर दिया तो आपकी captcha solve नहीं होगा और आप आगे नहीं बाड़ पयोगे। ये code कोई bot नहीं पढ़ पायेगा। सिर्फ human ही पढ़ पता है। 

 

Captcha Code कैसे लिखते हैं?

CAPTCHA Code में जो code या text दिया होता है वह लिखना बहुत मुश्किल होता है। captcha code में english letter और number भी होता है। इस मे से ऐसा english letter आता है जैसे वह देखकर एक number लाहता है। जैसे small letter l और 1 के बीज या O Letter और 0 number के बीच कोनसा Letter है उसको समझ ना तो बहुत ही मुश्किल काम होता है। और शायद आप google में आके search करते होंगे Captcha code kaise likhe। तो आप यहां सारे चीज जान लीजिए।

यहां पर आपको captcha code solve करने का कुछ तरीका बता देता हूं।

CAPTCHA Meaning in Hindi | CAPTCHA Code क्या है और कैसे Solve करे?
  1. आप सबसे पहले Captcha code को ध्यान से देखो और सही से सारे letter और number को पहचान ने की कोशिश करो। Captcha Code भरने के समय आप जल्दबाजी न करो।

  2. उसके बाद side captcha box में वह सारे Text और Number सही से type करो। और submit करो।

  3. आप यदि captcha code को सही से नहीं पहचान पा रहे हो तो Renew captcha में click करके नया code generate करो। उसके बाद सही से captcha लिखो।

Recaptcha क्या है? – What is recaptcha in Hindi?

Recaptcha google के द्वारा बनाया गया एक tool है। इस Tool का काम वही है जो captcha का काम होता है। मतलब ये real इन्सान user को समाज ते है और machine user को website से दूर रखते है।

CAPTCHA का Full form क्या है? – What is The Full Form of CAPTCHA?

अब आपको बता देता हूं कि captcha ka full form kya hai?

CAPTCHA का full form है “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart“।

 

CAPTCHA क्यों use किया जाता है?

Captcha के बारे में जानने के बाद आपके मन मे ये सवाल जरूर आये होंगे कि ये Captcha क्यों use किया जाता है website में। आप आपको यहाँ पर समझा देता हूं।

 

website को spam bot से सुरक्षित करने के लिए Website में captcha लगाया जाता है। websites में captcha नहीं होगा तक spam bot आके website में spam comment, spam link share करेगा, कुछ second में लाखों fake register करने लग जायेगा तो क्या होगा जो real user है वह जब उस website में जाएगा वह website open ही नहीं होगा। हो सकता है उस user की कुछ inportent काम है उस website में वह उस user नहीं कर पायेगा। इसलिए website में captcha या captcha code का use किया जाता है।

 

आपको एक example देके और भी अच्छे से बता देता हूं। सोचो आपकी एक website है जहां पर register करना पड़ता है पर register के समय captcha का option नहीं है। आपकी वह website कुछ दिन में बहुत popular हो गेया।

 

ये देखके आपकी कुछ दुश्मन आपकी website को खराब करने के लिए एक computer program बनाया। उस Computer program का काम है आपकी website में आके एक साथ लाखों register करना।

तो क्या होगा कि जब वह bot आपकी site में आके एक साथ बहुत सारे fake details देके fake account register करने लग जायेगा तब आपकी site कि server down हो जाएगा। आपकी site की database full हो जाएगा। 

इस समय कई real user जब आप की website पर visit करेगा तब वह आपकी website open ही नहीं कर पायेगा। क्योंकि उस bot ने आपकी site कि server down कर दिया। क्योंकि आपकी website में captcha का option नहीं है।

 

पर वही यदि आपकी website में captcha होगा तब जब वह bot आपकी website में आएगा तब आपकी website की captcha solve नहीं कर पायेगा और आपकी website में enter भी नहीं पायेगा। पर जब real इन्सान आएगा तब वह आपकी website की captcha solve करके आसानी से आपकी website में enter कर जाएगा। उसको कोई परेशानी नहीं होती। इससे user भी खुश होगा और आप भी खुश होंगे।

 

इसलिए website में captcha या captcha code का उपयोग किया जाता है। उमीद है आप समझ गए होंगे

Captcha कितने प्रकर की है? – Type of Captcha in Hindi

Captcha बहुत सारे प्रकार की है और आये दिन नया नया प्रकार की Captcha बन रहा है। पर यहां पर आपको कुछ प्रकार की captcha के बारे में बता देता हूं।

● Text Recognition Captcha

CAPTCHA Meaning in Hindi | CAPTCHA Code क्या है और कैसे Solve करे?

इस तरह की captcha आपको किसी भी सरकारी website में किसी form fillup के समय देखने को मिलता है। इस तरह की captcha में कुछ Text लिखा होता है। उस text को देखके captcha fill up करना पड़ता है।

 

● Image Recognition Captcha

CAPTCHA Meaning in Hindi | CAPTCHA Code क्या है और कैसे Solve करे?

इस तरह की captcha में कुछ photo होता है। उन photo में से जिस photo को select करने के लिए बोलता है उन photos को select करके verify करना होता है। तो आपकी captcha verify हो जाएगी।

 

इसमे जैसे कुछ image दिया होता है। आपको बताया जाता है car वाले image को select करने के लिए। तब आपको जिस image में car है उस image को select करना होता है।

● Math Solving captcha

इस तरह की captcha में एक math दिया होता है जैसे 2 + 6 इस तरह से। और आपको captcha box में इसका answer type करके submit कर देना होता है। तो captcha solve हो जायेगा।

● 3D captcha

इस प्रकार की captcha में text को 3D के रूप में होता है। उन सारे 3D Text को पहचान के आपको captcha box में type करना होता है।

● Social Authentication/ Friend Recognition

इस तरह को captcha facebook जैसे social media में use किया जाता है। इस तरह की captcha में आपको आपकी account से ही कुछ सवाल पूछा जाता है। जैसे आपकी friend की DP पहचान करना होता है या आपकी account को कब बनाया गया। इस तरह का सवाल पूछा जाता है।

Captcha का फायदा क्या है? – Benefit of Captcha in Hindi?

आप captcha के बारे में जान गए होंगे अब आपको इसके फायदे के बारे में बता देते है। 

Captcha का फायदा है : –

  1. Website में captcha होगा तो आप सही से website में enter कर सकते हो। नहीं तो किसी Bot आ कर उस website की server down कर देगा। तब आप उस site में कुछ भी नहीं कर पयोगे।

  1. Captcha होने से blog website में spam comment होने से रोका जा सकता है।

  1. सरकारी website या दूसरे website में जहां register करने का option होता है वह fake register होने से रोका जाता है।

  1. Social media में account कि verify करने के लिए captcha use होता है। इससे account owner को पहचान किया जाता है।

  1. Website को brute force attack होने से बचाया जा सकता है और site की account की safe और secure रखा जाता है।

यही कुछ फायदा है captcha code की।

Fastag kya hai?

OTT platform meaning in Hindi

7 Captcha FAQ In Hindi

1) Captcha क्या है?

Ans) किसी online platform में register करने के समय या log in करने के समय जो एक form के नीचे box में कुछ English letter या number को उल्टा पुल्टा करके दिया होता है और उस letter और number को पहचान कर उसकी बगल वाली box में भरना होता है। उस उल्टा पुल्टा दिया हुआ Number और letter को कैप्चा कोड कहते हैं।

2) Captcha को हिंदी क्या कहते है?

Ans) Captcha को हिंदी में कैप्चा ही कहते है।

3) Captcha का full form क्या है?

Ans) Captcha का full form है Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart

4) Captcha क्यों use किया जाता है?

Ans) Website में Registration के time CAPTCHA human और robot को पहचान ने में help करता है और robot को registration करने में रोकता है।

5) Recaptcha क्या है?

Ans) Google ने एक captcha tool बनाया। उस tool का नाम Recaptcha दिया गया।

6) क्या captcha से छुटकारा मिल सकती है?

Ans) Captcha Website की owner के द्वार दिया जाता है। यदि Website owner चाहता है और Captcha Tool website से remove करते है तब ही captcha से छुटकारा मिल सकता है।

Conclusion

आज का लेख Captcha Meaning in Hindi में आपको जानने को मिला Captcha क्या है, Captcha Code kya hai और Captcha Code kaise solve kare। यहां पर आपको captcha के बारे पूरी और सही जानकारी देने की कोशिश किया गया है। ये लेख आपको अच्छा लगे तो जरूर अपने दोस्तों के साथ share कर देना। और नया ज्ञान के लिए इस website में visit करते रहना।


Sharing is Caring

Leave a Comment