Internet में privacy को लेके बहुत लोग परिसान है। Indian Government ने भी इसी privacy को secure करने के लिए बहुत सारे कदम उठा रहा है। कुछ दिन पहले भारत सरकार ने एक app बनाया जो कि whatsapp की alternative है और लोगोकी data भी secure करता है। भारत सरकार ने उस app का नाम दिया है Sandes। और आज की इस लेख में आपको इसी app के बारे में बताऊंगा। इस लेख में आपको Sandesh app kya hai in hindi? GIMS app kya hai? ये सारे सवालों का जबाब इस एक article में आपको मिलेगा। तो चलिए आज की article सुरु करते है।
Sandes app क्या है? – What is Sandes app in hindi?
Sandes app एक instant messaging app है। जो whatsapp की तरह ही काम करता है। sandes app में आप chating करने के साथ साथ photo, video भी share कर सकते हो group बना सकते हो। video और audio call भी कर सकते हो। इस app में आपको End-to-end encryption का सुबिधा मिलता है। इसलिए इस app में आपकी data secure होता है।
Sandes app iPhone और android दोनो device के लिए बनाया गेया है। Android phone में आपको ये app GIMS नाम से देशने को मिलेगा। पर iphone में sandes नाम से ही है।
GIMS App kya hai in hindi
संदेश app का नाम GIMS भी है। GIMS का Full Form है Government Instant Messaging System। ये app को सिर्फ सरकारी करमोचरियो के लिए बनाया गेया था इसलिए sandes app का नाम GIMS रखा गेया। पर बाद में whatsapp की नैया privacy policy update होने के बाद सरकार ने इस app को GIMS नाम से ही public android user के लिए के लिए भी launch कर दिया है। इसलिए Sandes app का नाम android device में GIMS है।
Sandes App किस देश का है? – Sandes app of Which country in hindi?
Sandes app को भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया था। पर अभी whatsapp की नया privacy policy update करने के बाद ये app को आम जनता के लिए भी उपोलब्द कर दिया गेया।
Sandes app को National Informatics Center और Government of India ने Developed किया। Sandes app पूरी तरीके से भारतिय app है और सरकारी app है।
Sandes app की feature क्या क्या है?
Sandes app में आपको whatsapp जैसेही सारे features मिल जाएगा। पर यहां पर आपको बहुत सारे अलग अलग feature भी मिलेगा।
1) End To End Encryption : –
Sandes app में end to end encryption की सुबिधा है। इसमें आपकी सारे data end to end encrypted होगा।
2) Broadcast : –
sandes app में आपको broadcast का option मिलता है। जहां से आप group ना बनाके भी किसी भी message को बहुत सारे लोगो तक share कर सकते हो।
3) Chatting Text Font Chenge : –
आप इस app में chatting करने के time आप की text font chenge कर सकते हो और color भी chenge कर सकते हो।
4) Backup : –
Sandes app की सारे data आप आपकी local storage में backup ले सकते हो।
5) Use In Web : –
Sandes app को आप web browser में भी चला सकते हो। इसके लिए आपको https://www.sandes.gov.in/ site में जाना होगा।
Sandes App कैसे download करे? – How To Download Sandes App in Hindi?
यदि आप sandes app को use करना चाहते हो तो आपको sandes app को download करना पड़ेगा। आप IOS user हो तो Apple app store में sandes नाम से ये app मिल जाएगा। पर अभी Sandes app आपको Play Store में नहीं मिलेगा। कुछ दिन बाद ये app play store में आ जायेगा तब आप Play store से ये app download कर सकते हो।
पर अभी आप ये app use करना चाहते हो तो आपको इस app की APK file download करके install करना पड़ेगा।
Sandes app की APK file download करने के लिए आपको https://www.gims.gov.in/dash/dlink इस link को open करना पड़ेगा। ये sandes app की official site है।
उसके बाद यहां पर आपको android और iphone दोनो device के लिए APK file मिल जाएगा। आप यहां से आपकी device के अनुसार apk File download करके अपने device में Install करो।
Sandes app में account कैसे बनाये?
आपकी mobile में Sandes app को install करने के बाद इस app में आपको एक account बनाना पड़ेगा। इस app में account बनाने के लिए आपको कुछ step follow करना पड़ेगा। वह आपको बता देता हूं।
Step #1) साबसे पहले इस app को open करोगे तो आपको कुछ Permission देना होगा जैसे आपकी contact, camera, और आपकी file की। वह सारे peemission दे दो।
Step #2) उसके बाद phone number या email id देके next option के ऊपर click करो।
Step #3) आपके number या email में एक OTP आएगा उस OTP को यहां पर दे दो।
Step #4) OTP देने के बाद आपको अपनी नाम दे देना है, यहां पर आपकी नाम type करके Next के ऊपर click करो।
Step #5) उसके बाद आपकी Gender set करलेना है। आप लड़का हो तो Male और लड़की हो तो female select करो।
Step #6) उसके बाद आपकी profile picture upload करना है तो आप एक अच्छा सा profile picture upload करके next के ऊपर click करो। आप चहोतो skip भी कर सकते हो।
Step #7) उसके बाद आपकी location access करने के लिए पूछेगा। आप आपकी location access करने दोगे तो allow location पर click करो या फिर आप skip भी के सकते हो।
Step #8) उसके बाद आपकी contact sync करने के लिए पूछेगा। आप sync option के ऊपर click करो। इससे आपकी ये होगा कि आपकी contact में कोन कोन sandes app use कर रहा है वह जान पयोगे।
उसके बाद आपकी account बन जायेगा।
Sandes App कैसे use करे? – How to Use Sandes app in Hindi?
आपकी sandes app की account बन जाने के बाद आप sandes app की किस option से क्या क्या कर पयोगे और कैसे sandes app को use कर पयोगे वह बता देता हूं।
● #1 Chats : –
Sandes app की साबसे पहले नीचे आपको chat का section देखने को मिलेगा। उस section में आप किसीभी लोगोसे chat कर सकते हो।
● #2 Groups : –
ये section chat section की side में है। इस section में आप जो सारे sandes app की group में join हुए है वह सारे group यहां पर आपको मिल जाएगा। यहां से आप group chat कर सकते हो।
● #3 Contacts : –
ये section group section की side में है। इस section में आपकी mobile की contact में जितने सारे contact sandes app use करता है उसका number मिल जाएगा। यहां से आप किसीभी contact से chating कर सकते हो।
● #4 Settings : –
ये section sandes app की contact section की side में मिलेगा। इस section से आप sandes app की setting करके अपने हिसाब से sandes app use कर सकते हो। यहां पर जो सारे option है वह आपको बता देता हूं।
##1) Edit Profile : – ये option आपकी profile के ऊपर click करोगे तो मिलेगा। इस edit profile option के ऊपर click करके साबसे पहले आपकी profile details भरके आपकी profile complete करो।
##2) Notification : – इस option से आप sandes app की notification on और off कर सकते हो।
##3) Backup : – इस option के ऊपर click करके आप आपकी sandes app की data आपकी phone की storage में backup ले सकते हो।
##4) Manage Contact : – setting option की इस option के ऊपर click करके आप नाया sandes app user की contact को यहां से add कर सकते हो। और उससे chat कर सकते हो।
##5) App Setting : – इस option के ऊपर click करके sandes app की file की auto download on और off कर सकते हो। में recomment करता हु की आप इस option को off रखो।
● #5 Chat Bot : –
chat bot sandes app की बहुत अच्छा एक option है। sandes app की chat bot use करने के लिए ऊपर 3 dot के ऊपर click करो और info service option के ऊपर click करो। तो आपकी chat bot open हो जाएगा। इस chat bot से आप sandes app के बारे में ज्यादा information ले सकते हो। और आप आपकी प्रोदेस की मौसम भी check कर सकते हो। इस chat bot में जाके HELP message send करोगे तो आपको सारे जानकारी मिल जाएगीं।
● #6 Chenge Chat Font Text Style : –
आप sandes app में chatting करने के time text को edit कर सकते हो। text edit करने के लिए chat box के नीचे TT Icon के ऊपर click करके आप text को blod, italic style दे सकते हो और Color भी chenge कर सकते हो।
● #7 Use Tag : –
Sandes app में आप chat के साथ अलग अलग tag use करके आपकी message की value add कर सकते हो। Sandes app की chat box के नीचे Tag option के ऊपर click करोगे तो आपको अलग अलग Tag मिलेगा जैसे Confidencial, Priority और Auto delete tag।
इसी तरह आप sandesh या GIMS app को download करके use कर सकते हो।
Conclucion
आज की इस लेख में आपको sandes या GIMS app के बारे में पूरी जानकारी दिया है। इस लेख में आप जाना Sandes app kya hai?, GIMS app kya hai, और Sandes app kis desh ka hai?
मुझे उमीद है कि आपको ये लेख अच्छा लगा और sandes app के बारे में पूरी जानकारी मिला। ये लेख को जरूर अपने दोस्तों के साथ share कर देना जैसे उन्ह भी sandes app के बारे में सही और पूरी जानकारी मिले।