Instagram Reels kya hai? Instagram Reels kaise banate hain?

What is Instagram reels
Instagram Reels

Instagram Reels kya hai? Instagram Reels kaise banate hain?

India में Tiktok ban हो जाने के साथ साथ Facebook ने Instagram पर TikTok जैसे ही एक नया feature launch करदिये हौ Instagram Reels नाम से। जहा पर आपको Tiktok जैसे ही Interface देखने को मिलेगा।
तो आजकी इस article में आपको instagram की इस Reels feature के बारे में ही बताऊंगा।
इस article में आपको बताऊंगा
Instagram Reels kya hai? और Instagram Reels kaise banate hain?,
क्या Instagram Reels tiktok की जगाह ले पायेगी?
इस सारे चीज के बारे में जानकारी के लिए इस आर्टिक्ल को अन्तः तक पड़ते रहेना।

Instagram Reels kya hai in Hindi

India में popular app Tiktok ban हो जाने के बाद से बोहुत सारे Tiktok user टिकटोक जैसा एक app की तलाश में है। और इस समय अये हुए app Roposo, Chingari,  Mitron, Sharechat में बहुत सारे कमिया के वजह से Tiktok user की टिकटोक की कमिया को मिटा नहीं पाया।
इसी समय की फायदा लेने के लिए Facebook Company ने Instagram पर एक Tiktok जैसा नया Feature launch कर दिया है। इस feature का नाम दिया गया है Instagram Reels
But Instagram ने इस feature के बहुत दिन से  experiment कर रहा था। Instagram ने reels feature को सबसे पहले Brazil में experiment किया। उसके बाद इस year की june में इस reels feature को France और Germany मैं launch किया। और अब इस Tiktok ban होने के मौके पर 7th july मैं ये फीचर india में लांच कर दिया। ये feature आप android and IOS दोनो  OS में आप use कर पाओगे।

Instagram Reels kya hai?

How to use Instagram reels

Instagram Reels एक feature है जिसे instagram app के अंदर ही देखने को मिलेगा।

इस फीचर में आपको TikTok जैसाही Interface देखने को मिलेगा। इस feature में आप tiktok जैसा 15 second की short video बना सकते हो, scorl down करके आप video देख सकते हो, video like कर सकते हो, share कर सकते हो।
इस reels feature की camera में आप 15 second की video shot कर सकते हो। इस camera में आपको बहुत सारे option मिलेगा। जैसे की आप video में music add कर सकते ही, timer set कर सकते हो, video में आप effect add कर सकते हो और तो और आप slowmo video भी बना सकते हो। मतलब आपको पूरा tiktok app एक feature में ही मिल जायेगी।
आब हम बात करते हैं की ये फीचर आपको मिलेगा कैसे और इस फीचर को आप कैसे use कर पाओगे। जानने के लिये पड़ते रहना।

How to get reels feature on Instagram?

#1. Instagram में reels feature पाने के लिए सबसे पहले paly store में जाओ और instagram लिखके search करो।

#2. उसके बाद आप instagram में कोई update है कि नही देखो। Update नहीं है तो इंस्टाग्राम को Update करलो।
( आपके पास Instagram app install नही है तो install कर लो उसके बाद sign up करलो।)
#3. उसके बाद आप instagram open करो।
इंस्टाग्राम open होने के बाद नीचे search icon के ऊपर click करो।

#4
. उस search icon के ऊपर click करोगे तो आपके सामने सबसे पहले जो video आएगा उस video की नीचे left side में Reels लिखा हुआ देखने को मिलेगा। उस video की उपर click करोगे तो Instagram Reels open हो जायेगा
Instagram Reels kya hai? Instagram Reels kaise use kare?
Instagram Reels
इसी तरह से आप reels फीचर को active कर सकते हो।
अब बात करते है इस feature को आप use कैसे करोगे।

Instagram Reels कैसे Use करे?

Instagram Reels feature को use करने के लिए Instagram में Reels feature को open करो।
इंस्टाग्राम Reels open करने के बाद आपको tiktok जैसाहि देखने को मिलेगा। यह पर बहुत सारे video देखने को मिलेगा।

1. Scorl down करके आप अलग अलग video देख सकते हो।
How to use Instagram reels
2. Video की नीचे left corner में like, comment and share का option मिलेगा। उहा से like, comment and share कर सकते हो।
How to use Instagram reels
3. Share option की side में 3-dot देखने को मिलेगा। उस 3-dot के ऊपर क्लिक करके आप video को hide and report कर सकते हो, video की link copy कर सकते हो और video save कर सकते हो।
4. Video की नीचे right corner में video में कितना like और comment आया वह देख पाओगे। उहा पर click करके कौन कौन like और comment किया वह देख पयोगे।
5. Video की user ID के पास follow option मिलेगा। उस follow option के ऊपर क्लिक करके   user को follow कर पयोगे।
6. User की profile की ऊपर click करके profile में जायोगे तो उहा पर आपको एक नया section देखने को मिलेगा। उहा पर उस profile की सारे Reels videos देख पयोगे।
इसी तरह से instagram reels को use कर सकते हो।

Instagram Reels कैसे बनाते हैं?

उमीद करता हु आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्रान reels कैसे use करे। अब हम बात करते है instagram Reels में video कैसे shot करे?


Reels में video shot करने के लिए आपको reels camera open करना पड़ेगा। तो आप दो तरीके से reels camera open कर सकते हो।
1. पहला तरीका आप instagram की होम page में आके left side में से right side के तरफ slide
करोगे तो camera open हो जाएगा। उहा पर नीचे right side में reels का option मिलेगा। उहा पर क्लिक करके reels की camera open कर सकते हो।
2. और दूसरा तरीका है इंस्टाग्रान में reels feature open करने के बाद reels video की ऊपर right corner में camera का icon देखने को मिलेगा। उहा पर कclick करके reels camera ओपन कर सकते हो।
How to use reels
अब में बात करती हूं इस कैमरा की फीचर को कैसे use कर पयोगे।
Camera open करने के बाद आप video shot कर पयोगे।
इस camera में बहुत सारे option मिलेगा।
left side में 4 option देखने को मिलेगा।
4 option है Audio, Speed, Effect and Timer
How to shoot reels video

1. Camera की left side में audio option के upar click करके आप video में कोई भी गाना add कर सकते हो। इहा पर आपको बहुत सारे गाना online में मिल जायेगा। उहा से कोई भी गाना add कर सकते हो। अगर आपको online में कोईभी गाना ना मिले तो आप अपनी mobile की लोकल गाना भी add कर सकते हो। इस sound option को उसे करके आप lipsing video बाना सकते हो।

2. दूसरा ऑप्शन है speed। ईस speed option को use करके आप अपनी video की speed सेट कर सकते हो। इस ऑप्शन को use करके आप slow motion video बाना सकते हो।
3. तीसरा option है effect। इस effect option को use करके आप video में अलग अलग effect add कर सकते हो और intersting video बाना सकते हो।
4. चौथा option है Timer की। की ऊपर click करके video shot करने से पहले आप timer set कर सकते हो। जो time आप सेट करोगे उसके हिसाब से camera on karne बाद video shot होना start होगा। इसे आपको video shot करने में आसानी होगी।
5. इसके इलाभा भी नीचे left corner में आपको एक छोटासा icon देखने को मिलेगा उहा से आप अपनी gallery से 15 second की video upload कर सकते हो।
6. इस Reels camera में 15 second की वीडियो करने के बाद आप video editing कर सकते हो। कुछ text add कर सकते हो। उसके बाद आप एक caption लगाके video Instagram Reels में post कर सजते हो।
इसी तरह से आप instagram reels को use कर सकते हो।
अब में बाताताहु को Instagram Reels क्या Tiktok की कमिया को मिटा पाएगी।

Tiktok vs Instagram Reels

Instagram reels एक application का एक feature और Tiktok एक पूरा application।
इहा पर देखा जाए तो एक feature के साथ कभी एक application का compare किया नही जा सकता। कुकी comparison दो बराबर चीजों की बीच होता है। but इहा पर Instagram Reels feature की जो काम है वह लगभग एक application का काम है। फिरभी इस फीचर को tiktok के साथ compare किया नही जा सकता।

But इहा पर बात आती है कि Instagram Reels क्या Tiktok की कमिया को मिटा पाएगी?
इस question का answer आब इसको use karne के बाद ही पयोगे।
फिरभी में बाता देती हूं कि इस फीचर में आपको tiktok जैसा हर feature मिल जाएगा।
But कुछ चीज की कमिया आपको महसूस होगी जैसेकि Instagram Reels से video दूसरे platform में share नही काट सकते, video ofline download नही कर सकते और reels में आपको कोई trending का option देखने को नही मिलेगा। इस तरह का कुछ कमियां है।

Conclution

यही था आजकी article instagram reels kya hai। उमीद करती हूं कि इस article को पढ़ने के बाद instagram reels kaise banate hain बढ़े ये भी आप अच्छे तरह से जंगये होंगे। और कुछ भी doubt है तो मुझे comment कर सकते हो।

पूरा article पड़ने के लिए दिल से Thank You
Keep reading and keep sharing.👍
Sharing is Caring

Leave a Comment