Whatsapp message reaction feature in Hindi | कैसे use करे?

Sharing is Caring

WhatsApp ने ले आया एक नया feature। इस feature का नाम है Message reaction feature। ये feature पहले से facebook, Telegram और instagram में देखने को मिलता था अब whatsapp में भी देखने को मिलेगा। पर ये whatsapp message reaction feature क्या है और इसे कैसे use कर सकते है जन लेते है।

Whatsapp Message reaction क्या है?

Whatsapp message reaction feature Hindi

Whatsapp ने whatsapp message का reaction feature launch कर दिया। आब whatsapp user whatsapp में message का reaction दे सकता है emoji के मध्यम से। मतलब किसीने message भेजा उसका message का reaction क्या है वह आप emoji के मद्यान से बता सकते हो मतलब message के अंदर ही reaction option होगा। जैसे facebook में photo post करने से उस फोटो का like और other reaction का option होता है इसी राह whatsapp message में भी reaction देने का option मिलेगा। आब आपको अलग से emoji भेजके आपकी reaction देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये एक बहुत बढ़िया feature हैं।

आप इस feature से दुसरे की personal message में और group message में reaction दे सकते हो और खुदके message में भी reaction दे सकते हो।

अभी आपको whatsapp reaction message में सिर्फ 6 emoji का option मिलेगा। वह 6 emoji है Like 👍, Love ❤️, laughing 😂, open mouth face 😮, sad face 😢, hifi🙏। इसी 6 emoji से आप किसी की भी message को reaction कर सकते हो।

Whatsapp message reaction कैसे करे? – How To use Whatsapp message reaction in Hindi?

WhatsApp message reaction feature launch हो चुका है। आप आप whatsapp में किसिभी message को reaction कर सकते हो। ये feature को कैसे इस्लेमल करे। आपको नहीं पता तो ईहां पर कुछ step के मदद से आपको बता देता हु।

Step 1 : –

अपनी whatsapp app को Update करो।

Step 2 : –

Whatsapp open करो और जिसका message में reaction करना चाहते हो उसका chat open करो।

Step 3 : –

जिस message में reaction देना चाहते हो उस message को long press करो। आपके सामने emoji आ जायेगा। जिस emoji से आप reaction देना चाहते हो उस emoji में click करो आपका message reaction हो जाएगा और जिसका message में reaction दिया वह जमझ लेगा की उसका message में आपका reaction क्या है।

Message Reaction Feature in Hindi whatsa

इसी तरह आप whatsapp की message का reaction दे सकते हो।

मेरा message का reaction क्या है कैसे देखे? 

आप किसीको message भेजा और वह आपकी message में क्या reaction दिया वह कैसे देख पाएंगे वह बता देता हु। 

जब कोई आपकी भेजा हुए message में कोई rection देगा तो आपकी उस message के नीचे वह reaction देखने को मिल जायेगा।

आप यदि group किसीभी whatsapp group में आपकी message भेजा है तो उसका भी reaction Group members ने क्या दिया है वह उस message के नीचे reaction emoji देखने को मिल जायेगा। उस reaction emoji के ऊपर click करके group members के कौन से member क्या reaction दिया है वह भी check कर पाएंगे।

Whatsapp message reaction feature

अन्य पढ़े : –

Conclusion

आज की इस लेख बताया गया whatsapp की नया feature whatsapp message reaction feature क्या है और कैसे उसे use किया जाता है। मुझे उम्मीद है की आपको इस feature के बढ़े में पूरी जानकारी मिल चुकी है। आप आब पूरी तरह से इस feature का मजा उठा सकते हो। ये लेखक को अच्छा लगा तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना और इस तरह की और भी जानकारी के लिए हमें फेसबुक और टेलीग्राम एप खोलो करना।


Sharing is Caring

Leave a Comment