Captcha Se Paise Kaise Kamaye:आज के समय मे ऑनलाइन पैसा कमाना सबसे आसान है। आप कुछ घंटे ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। जिसमे आप केवल Captcha Code भरकर भी पैसे कमा सकते है। जी, हां ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको केवल कैप्चा सोल्व करना होता है।
आप रोजना कैप्चा भरकर महिने के दस हजार रुपये आसानी से कमा सकते है। आप इसे अपने पार्टटाइम जॉब के रुप मे कर सकते है। आप कैप्चा भरकर कितना पैसा कमा सकते है? और कैप्चा भरने के लिए आवश्यक उपकरण व कुछ जरुरी बातों तथा इसके लिए आवश्यक कौशलों के बारें में भी पढ़ेगें।
हम आपको इस आर्टिकल मे कैप्चा से पैसे कैसे कमाए? से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी दुंगा। यहां पर आपको टॉप 10 से भी ज्यादा प्लेटफॉर्म के बारें मे बताया है, जहां से आप कैप्चा टाइपिंग जॉब करके पैसे कमा सकते है।
Captcah क्या होता है
Captcha का हिंदी मे अर्थ- कंप्यूटर और इंसान के बीच अंतर बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट होता है। कैप्चा कोड किसी ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर स्पैम रोकने, मानव व कम्युटर की पहचान करने का कार्य करता है।
इन कैप्चा को इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है, जिसे मानव आसानी से सोल्व कर सके परतुं मशीन या कम्युटर इसे सोल्व ना कर सके। इसलिए सरकारी वेबसाइट या अन्य प्राइवेट वेबसाइट पर स्पैम रोकने और मशीनी युजर को रोकने के लिए कैप्चा भरने का विकल्प आता है।
कैप्चा का इस्तेमाल विभिन्न कंपनियां, ब्लोगर, सावर्जनिक वेबसाइट, ईकॉमर्स वेबसाइट, एप्लिकेशन आदि की सुरक्षा के लिए किया जाता है।
यदि आप Captcha के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ें CAPTCHA क्या होता है और कैसे भरें इसमे आप जानेंगे Captcha की परिभाषा ये कैसे काम करता है, Captcha कब लागू हुआ।
कैप्चा कितने प्रकार का हो सकता है
ऑनलाइन प्लेटफोर्म को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कैप्चा कोड का इस्तेमाल किया जाता है। यह कैप्चा कोड प्लेटफोर्म की सुरक्षा के अनुसार विभिन्न प्रकार के हो सकते है। कैप्चा कोड सामान्य निम्न प्रकार के हो सकते है-
- Re-Captcha- कैप्चा को दो बार भरना होता है
- Mathematical / गणितीय प्रकार के कैप्चा
- Text आधारित जैसे- AEtxTsh
- 3D Captcha
- इमेज या फोटो आधारित कैप्चा
Captcha Se Paise Kaise Kamaye
आपने भी कभी ऑनलाइन काम करते समय कैप्चा भरा होगा और इसमे थोड़ा टास्की भी लगा होगा। इसके लिए कोई विशेष योग्यता नहीं होती है। कुछ विशेष योग्यताओं के बारें मे आगे बताया गया है। कैप्चा से पैसे कमाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, लेपटॉप और अकाउंट बनाने के लिए जीमेल तथा अकाउंट और पैसे विड्रॉल के लिए Paypal, Payza, Phonepay, Gpayहोना चाहिए।
कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाने के लिए आगे बताएं गए किसी प्लेटफोर्म पर जाकर अपने जीमेल से अकाउंट ओपन करना होगा। इसके बाद आप ज्यादा से ज्यादा कैप्चा सोल्व करके पैस कमा सकते है।
टॉप 10 पैसे देने वाली Captcha Typers App
यदि आप भी अपने फ्री समय मे घर बैठे बिना पैसे लगाए कैप्चा कोड सोल्व करके पैसे कमाना चाहते है, तो आप ऊपर बताई गई वेबसाइट के अलावा आप निम्न एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते है। यह सभी एप्लीकेशन गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इन एप को दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और इस अपना अकाउंट या रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा कैप्चा सोल्व करके पैसे कमा सकते है।
App Name | Offered By | Rating | Downloads |
Captcha Work | Mahakal343 | 4.6Star (704 Reviews) | 5k+ |
Typing Job | Datazone Services | 2.9Star (13Reviews) | 10L+ |
Captcha Entry Job | Captchist Tech | 4.2Star (8.48t Reviews) | 1l+ |
Money Earn Job | Good Day Inc | 4.0Star (197 Reviews) | 10t+ |
Captcha Master | Adi Apps Company | – | 10t+ |
Captcha Typing Work | Captcha Genie | 4.5Star (96.4t Reviews) | 5l+ |
Captcha Cash | Hdeep | – | 50t+ |
Earn Money | Alan Soft | 4.5Star (4.13t Reviews) | 10t+ |
नोट: इन ऐप्स को सावधानी से इस्तेमाल करें। हम इन ऐप्स की गांरटी नही देते है, अगर कोई भी खतरा होता है तो उसके हम जिम्मेदार नही होंगे।
Top 10+ कैप्चा टाइपिंग जॉब वेबसाइट्स
कैप्चा से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको नीचे बताई गई किसी भी अच्छे प्लेटफोर्म पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप जितने ज्यादा कैप्चा कोड सॉल्व करते है, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे।
यहां पर कुछ पॉपुलर वेबसाइट दी गई है।
1. 2Captcha
2. Kolotibablo
3. Captcha2Cash
4. Megatypers
5. Fastypers
6. VirtualBee
7. Captchatypers
8. Qlinkgroup
9. Short Task
10.ProTypers.com
11. MicroWorkers
12.Pixprofit
Note– ध्यान दें कि यहां पर बताइ सभी वेबसाइट का इस्तेमाल अपने विवेक से कर सकते है, क्योंकि ये सभी वेबसाइट आपकी निजी जानकारी के लिए नुकसानदायक हो सकती है। यदि आपके फोन या लेपटॉप मे कोई निजी जानकारी नहीं है, तो आप इनका सावधानीपुर्वक इस्तेमाल कर सकते है।
हमने आपको सिर्फ जानकारी देने के लिए यह वेबसाइट बताई है, जहां से आप कैप्चा भरकर पैसे कमा सकते है।
कैप्चा कोड कैसे भरें
इसमे आपको दिये गए कैप्चा को सोल्व करके भरना होता है। जब आप किसी कैप्चा कोड से पैसे कमाने वाले प्लेटफोर्म पर लॉग इन या अकाउंट बनाते है, तो आपको विभिन्न तरह के कैप्चा कोड भरने की ट्रेनिंग दी जाती है।
यदि आप कैप्चा से अच्छे पैसे कमाना चाहते है, तो आपको पहले इसकी ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके बाद आपको विकृत रुप मे अक्षर या अंक दिए जाते है, जिन्हे पहचानना या गणना करना होता है। कैप्चा के सोल्युशन को नीचे दिए बॉक्स मे टाइप करना होता है।
कैप्चा को लिखते समय छोटी बड़ी वर्णमाला और अक्षर का ध्यान रखना होता है। कुछ प्लेटफोर्म गलत कैप्चा भरने पर आपके पैसे मे कटौती करता है।
Captcha Job से कितने पैसे कमा सकते है
कैप्चा कोड से आप अपने फ्री समय मे अच्छे पैसे कमा सकते है। कुछ वेबसाइट ऐसी है, जो प्रति 1000 कैप्चा हल करने के लिए आपको 0.80$- 1.5$भी देते है। इस प्रकार आप रोजना कैप्चा कोड सोल्व करके महिने मे 40- 50$ अर्थात् 28- 35हजार रुपये कमा सकते है।
विभिन्न प्लेटफॉर्म इसके लिए अलग- अलग चार्ज देती है।
Captcha से पैसे कमाने के लिए आवश्यक कौशल
वैसे तो कैप्चा से पैसे कमाने के लिए कोई विशेष डिग्री या योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। इससे कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है। इसके किसी व्यक्ति मे निम्नलिखित सामान्य गुण होने चाहिए-
- विभिन्न प्रकार के कैप्चा कोड को पढ़ने की क्षमता।
- कैप्चा सोल्र्विंग प्लेटफोर्म पर अकाउंट।
- Application Programmed Interface And Communication platform
- कैप्चा को कम समय मे सटिकता से सोल्व करने की क्षमता।
कैप्चा कोड भरने के लिए आवश्यक टुल्स अथवा सामग्री
कैप्चा से पैसे कमाने के लिए आपके पास उपर्युक्त सामान होने चाहिए। जो निम्न प्रकार है-
- इंटरनेट एक्सेस उपकरण- लेपटॉप या स्मार्टफोन या टेबलेट।
- इंटरनेट।
- अच्छी टाइपिंग स्पीड।
कंपनियां कैप्चा कोड भरने के लिए पैसे क्यों देती है
आप जानते होंगे कि यदि आपको कोई सवाल पुछा जाता है, तय है कि उसके उतर पहले से तय होंगे। जिनसे तुलना करके अकं दिए जाते है। इसी तरह बहुत सी कंपनियां और वेबसाइट इन कैप्चा को सोल्व करके विभिन्न संस्थाओं को डैटा प्रदान करती है।
जब आप किसी कंपनी के लिए कोई कैप्चा सोल्व करते है, तो इन सोल्युशन की तुलना इंजन द्वार उस संस्था पर आए युजर के कैप्चा कोड से मैच किया जाता है और मैच होने पर उस युजर को अनुमति प्रदान की जाती है।
इन कैप्चा की तुलनात्मक डैटा के लिए संस्था इन कंपनियों को पैसा देती है, जिनमे से कुछ हिस्सा आपको मिलता है।
कैप्चा से पैसे कमाने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते
- इन प्लेटफोर्म से पैसे निकालने के लिए आपके पास Paypal, Payzaका अकाउंट होना चाहिए।
- कुछ वेबसाइटे कैप्चा सोल्व का काम करने के लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने और उसमे लॉग इन करने के लिए कह सकती है।
- आप बहुत से प्लेटफोर्म की सत्यता जाँच करके अच्छे पैसे देने वाली प्लेटफोर्म के लिए कैप्चा सोल्विंग का कार्य कर सकते है।
- इन वेबसाइट पर काम करने से पुर्व इनके नियमों व भूगतान की प्रक्रिया की जानकारी लेलें।
Read Also |
Facebook से पैसे कैसे कमाए? |
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? |
Telegram से पैसे कैसे कमाए? |
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? |
Captcha Se Paise Kaise Kamaye- FAQs
प्रश्न 1. कैप्चा से पैसे कमाने वाली एप कौनसी है?
उतर : इस आर्टिकल मे कैप्चा डालकर पैसे कमाने वाली एप्प और 10 से भी ज्यादा वेबसाइटों के बारें मे बताया है। जैसे- Captcha2Cash, Megatypers, Fastypers आदि।
प्रश्न 2. कैप्चा भरकर कितने पैसे कमा सकते है?
उतर – वैसे तो बहुत से प्लेटफोर्म 1000 कैप्चा को सोल्व करने के लिए 1- 1.5$ देती है। इस प्रकार आप रोजना 3- 4 घंटे काम करके 150- 200 रुपये कमा सकते है।
प्रश्न 3. Captcha की फुल फोर्म क्या है?
उतर – कैप्चा की फुल फॉर्म – Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human’s Apart अर्थात् कंप्यूटर और मानव के बीच अंतर बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट।
प्रश्न 4. कैप्चा कितने प्रकार का हो सकता है?
उतर : कैप्चा के सामान्यत: निम्न प्रकार हो सकते है- इमेज आधारित कैप्चा, गणितीय कैप्चा, अंग्रेजी वर्णों का कैप्चा, रिकैप्चा, 3-डी कैप्चा आदि।
निष्कर्ष- कैप्चा कोड सोल्व करके पैसे कैसे कमाए
दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे Captcha Se Paise Kaise Kamaye? के बारें मे जाना। इस आर्टिकल मे कैप्चा कोड क्या है, और आप इससे कितना पैसा कमा सकते है? तथा कैप्चा से पैसे कमाने वाली वेबसाइट और एप्प के बारें मे जाना।
यदि आप भी अपने फ्री समय मे कैप्चा पैसा कमाना चाहते है, तो आप यहां बताए गए किसी प्लेटफोर्म पर अपना अकाउंट बना सकते है। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Author
ये HindiMeg.net द्वारा लिखा गया Guest Post है. जहां Online Make Money, Technology, Meaning In Hindi जैसे विषय पर पोस्ट लिखे जाते हैं।