Meesho app क्या है क्या इस App से पैसे कैसे कमाए 2022? विस्तार से से

Sharing is Caring

क्या आप जानना चाहते हो Meesho app kya hai? Meesho App kis desh ka hai? और Meesho se paise kaise kamaye? तो इस लेख को अंत तक पढ़ो।

आप TV में mobile में meesho app के बड़े में सायद सुना होगा की Meesho में सबसे सस्ता समान मिलता है। पर आपको पता नहीं को Meesho app क्या है तो आज की ये लेख को पढ़ो। और एक बात आपको पता है की meesho app से पैसे कमाता जा सकता है। जी हां आप meesho app से बहुत पैसे कमा सकते हो। पर कैसे जानने के लिए आज की इस लेख को पढ़ो और meesho app के बड़े में पूरी जानकारी लेलो।

आप एक student हो या घरमे खाली बैठे हो तो ये app आपको पैसे कमाने में बहुत help करेगा। कयूकी meesho app से आप घर बैठे part time काम करके महीने अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो। तो आप यदि सचमे पैसे कमाना चाहते हो और meesho app के बड़े में जानना चाहते हो तो इस article को पूरा पढ़ो। तो चलिए आजकी article सुरु करते है।

 

Meesho app क्या है? – What Is Meesho App in Hindi?

Meesho app kya hai, meesho app se paise kaise kamaye

Meesho app एक e-commerce app है और एक Reselling app है। meesho app में  amazon और flipkart के तरह ही अलग अलग product की shopping किया जाता है और साथ में उनसारे product की reselling करके पैसे भी कमाया जा सकता है।

Meesho app की product को आप meesho app से खुदके लिए खरीद सकते हो या दूसरे लोगोको Resell कर सकते हो। Resell मतलब meesho app की product आप दुसरे लोगो को खुडसे price set करके बेच सकते हो और आप पैसे कमा सकते हो। मतलब meesho app में किसी समान की दाम 100 रुपया है तो आप उसमे 50 रूपी की Megin लगाके 150 रुपया मैं बेच सकते हो। इससे उन product को resell करके आपको 50 रूपी की income होगी।

meesho में आपको बहुत अच्छा अच्छा चीज बहुत कम दाम में मिलता है कयूकी इस app में बड़ी बड़ी होलसेल company की product listed होते है। Meesho से shopping करके अप बहुत पैसे बचा भी सकते हो और साथ में income भी कर सकते हो।

Meesho app india की no.1 reselling app है। ये app play store में available है। और Play store में ये app की 100 million download हो चुका है और 4.4 star rating भी है। मतलब meesho app बहुत popular reselling app है।

 

मीशो की विशेषताएं क्या हैं?

Meesho app एक reselling app होने के बाबजूद meesho app की कुछ खास बात है जो इसको No.1 Reselling app बनाता है। तो क्या है meesho की विशेषताएं आपको बता देते है।

 

1) Meesho app में 7 days की return feature है। मतलब आप किसी product किसी customar को बेचा। और वह product आपकी customar को पसंद ना आते है या खराब है तो आप उस product को 7 दिन के अंदर return कर सकते हो।

 

2) Meesho app में cash on delivery का option भी है। किसी customar यदि  आपको पहले पैसे payment करने में interested ना हो तो आप cash on delivey option select करके आप order कर सकते हो।

 

3) Meesho app में साबसे सस्ता कीमत में अच्छा अच्छा समान मिलता है।

 

4) Meesho app की product की quality बहुत अच्छा होता है। कयूकी meesho हर एक समान की quality check करके app में list करते है।

 

5) Meesho app में Free Delivery का सुभिधा मिलता है।

 

इतने सारे अच्छे अच्छे feature के वजह से लोग meesho app से shopping करना पसंद करता है और इस app के जरिए reselling करना भी बहुत आसान है और फायदे मंद भी है।

 

Meesho app Kis desh ka hai? – Meesho app of Which country in hindi?

Meesho app की मुख्यालय India की Bangalore में है। Meesho app को Delhi IIT graduate Vidit Atreya और Sanjeev Barnwal ने 2015 में बनाया। Meesho app की CEO है विदित आत्रेय

 

Meesho app एक Indian app है। और india की No.1 Reselling app है।

 

Meesho app कैसे use करे? – How to use Meesho app in Hindi

 अब आपको बता देता हु की Meesho app को आप कैसे use कर सकते हो। Meesho app को use करने के लिए meesho app को download करना होगा उसके बाद एक account बनाना पड़ेगा। उसके बाद meesho app से आप shopping कर पाएंगे। पर meesho app download कैसे करे, meesho app में account कैसे बनाए ने आपको नीचे बता देता हु।

Meesho app कैसे download करे?

आप यदि meesho app से पैसे कमाना चाहते हो और meesho app use करना चाहते हो तो साबसे पहले meesho app को आपकी phone में install करो।

Meesho app install करने के लिए आप play store में जाऊं वह पर meesho type करके search करोगे तो आपको meesho app मिल जाएगी। यहां से आप meesho app को install करो।

Meesho app link

 

Meesho app में account कैसे बनाए?

Meesho app को install करने के बाद meesho app में आपको register करना होगा। Meesho app में register करने के लिए app को open करो। उसके बाद meesho आपकी location, Contact, आपकी storage की permission मांगता है। वह permission दे देना दो और आपकी Gender sclect करो app खुल्के आ जायेगा।

अब app में account बनाने के लिए

Step 1: – Meesho App Open करो

step 3 : – Sign Up option में click करो।

Meesho App me account kaise banaye
Step 3

Step 4 : – आपके mobile number देदो और SEND OTP Option में click करो।

Meesho App me account kaise banaye
step 4

Step 5 : – आपके number में एक OTP आएगा। OTP same device में आयेगा तो autometically आपकी number verify हो जाएगा और OTP दूसरा phone में आया तो आपको type करना होगा। आपकी account बन जायेगा।

Step 6 : – उसके बाद Edit Profile में Click करो

Meesho App kya hai
step 6

Step 7 : – आपकी details भारो और SAVE option में click करो।

इसी तरह आप Meesho app में account बनाओ और Product Order करो।

Meesho app से order कैसे करे?

Meesho app में account बनाने के बाद आप meesho app से किसीभी product को order कर सकते हो। पर Meesho se order kaise kare ये process इयान बता देता हु।

Step 1 : – Meesho app की Home page में आपकी बहुत सारे product देखने को मिलेगा। आप जिस product को खरीद ना चहाते हो उसे select करो और उस product के ऊपर click करो।

Step 2 : – Add to Cart option में click करो।

Meesho app se order kaise kare
Step 2

Step 3 : – Size और Quantity select करो और फिर Add To Cart Option में click करो।

Step 4 : –Delivery Address select करो और Deliver To This Address option में click करो। (आप पहले से Delivery Address fill up नहीं किया तो आपकी Delivery Address fill up करो)

Meesho app se order kaise kare
Step 4

Step 5 : – Payment method choose करो। आप Online payment करना चाहते हो तो UPI, Wallet, Debit card Credit card select करके payment करदो। आप Delivery के time pay करना चहाते हो तो Cash On Delivery option select करो।

Meesho app se order kaise kare
Step 5 and Step 7

Step 6 : – Payment page में आपको Reselling This Oprder? से एक Question मिलेगा। इहां पर आप यदि ये order खुद के लिए कर रहे हो तो No Select करो। और यदि Reselling Order कर रहे हो to Yes Select करके आपकी margin type करो।

Meesho app se order kaise kare

Note : Margin मतलब आप उस समान को कितने ज्यादा में resell कर रहे हो वह लिखना है। जैसे Meesho में उस product की दाम है ₹150 और आप उसको ₹200 में बेचना चाहते हो तो ईहान पर ₹200 type करो। मतलब यहां पर आपको समान की दाम के साथ आप कितना लाभ रखना चाहते हो वह दोनो का योग type करना होगा।

Step 7 : – Continue option में click करो।

Step 8 : – आपकी दिया हुए सारे details आ जायेगा। वह check करके Place Order Option में click करो।

आपकी समान order हो जाएगा और उसी address में पाहच जाएगा।

App में order section में जा कर आप आपकी समान को track भी कर सकते हो।

इसी तरह आप Meesho app से order कर सकते हो।

Meesho से Order Cancel कैसे करे?

आप यदि Meesho app से order करने के बाद किसी वजह से उस Order को cancel करना चाहते हो तो आप कैसे कर पाएंगे वह ईहां आपको बता देता हु।

आप किसीभी product को order देने के बाद जब तक वह product deliver नहीं हो जाता तब तक आप उस product को cancel कर सकते हो।

  • Meesho app open करो और Order section में click करो।
  • आप जो product Order दिया था वह देखने को मिलेगा। उसके ऊपर click करो।
  • नीचे Cancel option के ऊपर click करो।
  • आप चाहो तो किसिभो reason choose कर सकते हो। या आप reason ना choose करके भी Cancel Product option में click करो। आपकी product cancel हो जाएगा।

इसी तरह आप किसीभी product को cancel कर सकते हो।

Meesho से order Return कैसे करे? – How to Return product on Meesho?

आप एक Product Meesho से खरीदा और वह product आपको अच्छा नहीं लगा तो आप वह product को 7 दिन के अंदर Return कर सकते हो और अपनी पैसे भी Refund (वापस) ले सकते हो। पर meesho se return kaise kare ये आपको नहीं पता तो आपको इहां बता देता हु।

  • Meesho app open करो।
  • Order option में click करो। आप meesho से जितने सारे order किया था वह दिख जाएगा।
  • आप जिस product को return करना चाहते हो उस product के ऊपर click करो।
  • इस order page को scorl down करो वहां पर आपको नीचे Return/Exchange का option मिलेगा। वहां पर click करो।
  • वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक है Refund और एक Exchange का। आप यदि आपकी product को return करके आप आपकी पैसे वापस लेना चाहते हो तो आप Refund option के ऊपर click करो और आप यदि उसके बदले नया produc लेना चाहते हो तो आप Exchange के ऊपर click करो। आपके सामने एक form आएगा उसे fill up करना है।

आप यदि Refund का option में click किया तो Form में

  1. Product return का reason(कारण)select करना है।
  2. नीचे आपके पास deliver हुया product का एक photo डालना है।
  3. उसके बाद T&C को tik करना है। उसके Submit में click करना है।
  4. आप product cash on delivery में मंगाया तो submit में click करने के बाद आपकी Bank की details देना होगा जहां पर आपकी पैसे वापस आयेगी।
  5. Submit में click करना है आपकी product return हो जाएगा।

आप online payment कियाथा तो आपको Bank details देने की जरूत नहीं। जहां से payment किया था वहां पैसे मिल जायेगी।

आपकी समान return हो जाएगा और आपकी address में deliver boy आके समान ले जायेगा और आपकी पैसे bank में वापस मिल जाएगा।

आप यदि exchange का option select किया तो form में

  1. Exchange का reason select करो।
  2. नया product का size और colour select करो।
  3. आपकी पास deliver हुए product का photo देदो।
  4. T&C में click करो।
  5. Submit option पर click करो।

आपकी समान return हो जाएगा और आपकी address में deliver boy आके नया समान देके आपकी समान ले जायेगा।

 

Meesho App की feature क्या क्या है?

अब आपको meesho app की सारे feature के बारे में बता देते है। जैसे आप आसानी से meesho app को use कर सकते हो।

Meesho App Kya Hai? Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2021? Meesho app ki feature

1) Categories : –

Meesho app में Home section की right side में categories का section मिलता है। यहां पर समान की अलग अलग categories मिल जायेगा। यहां पर आप जिस categories की समान खरीदना चाहते हो जैसे आप elecronics की समान खरीदना चाहते हो तो उस categories की ऊपर click करके उस product को order कर सकते हो।

 

 

2) Order : –

Meesho app में categories section की right side में आपको Order का section मिलता है। यहां से आप जिस जिस product की order किया है उसकी status देख सकते हो। मतलब product delevery हुया की नहीं वह देख सकते हो। आप यहां से किसी भी product को cancel भी कर सकते हो।

 

 

3) Community : –

Order section की right side में community section मिलता है। यहां पर आपको meesho app से जुड़े लोगों की post देखने को मिलेगा। और उन सारे post में आप comment भी कर सकते हो। और उन सारे लोगो के साथ जुड़ सकते हो।

 

 

4) Account : –

Account section, meesho app की नीचे right cornar में देखने को मिलेगा। यहां से आप आपकी meesho account manage कर सकते हो।

 

अब आपको इस section में जो सारे option है उसके बारे में बता देता हूं।

Meesho App Kya Hai? Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2021? Puri jankari

 

4.1) Profile : –

Account section में साबसे पहले आपको आपकी profile देखने को मिलेगा। यहां पर profile के ऊपर click करके उसके बाद edit profile के ऊपर click करके आपकी profile update करना पड़ेगा। यहां पर आपकी नाम, email, gender, आपकी occupation मतलब आप क्या काम करते हो, आपकी बारे में कुछ बाते, और आपकी दुकाम का नाम क्या रखना चाहते हो वह fill करना है। इस तरह की कुछ बाते आपकी profile में दे देना है।

 

 

4.2) My Bank Details : –

Account section में इस option के ऊपर click करके आप आपकी bank account meesho app में जोड़ सकते हो। यहां पर आप जिस bank account की details दोगे उस bank account में ही आपकी meesho margin मतलब meesho समान की लाभ मिलेगा।

 

 

4.3) My Share catalogue : –

इस option में से आपकी share किया गेया समान की catalog या photos को देख सकते हो। आप जिन सारे product की catalog share करते हो और उन share किया गए photos में से किसीको कोई सामान की catalog देखके वह समान खरीदना चाहता है तो आप इस option में आके उस share किया गेया product को खोज के order कर सकते हो।

 

 

4.4) My Payment : –

इस  option में से आप check कर पयोगे की meesho app से आपको कितना पैसे मिला।

 

 

4.5) Refer and earn : –

इस option से आप आपकी दोस्तो को Meesho app में refer कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

 

 

4.6) Enter Refer Code : –

इस option में आपकी दोस्त की refer code दे सकते हो और first product में आप अच्छा discount ले सकते हो।

 

 

5) Curt : –

Meesho app की ऊपर right cornar में आपको एक shoping Bag का icon देखने को मिलेगा। वह पर आप meesho की product को curt करके रख सकते हो। और बाद में order कर सकते हो।

Meesho App से पैसे कैसे कमाये? – How to Make Money from Meesho App in Hindi?

आप जान गए होंगे कि meesho app क्या है और कैसे meesho app को use करते है। तो अब आपको बता देता हूं कि meesho app से आप पैसे कैसे कमा सकते हो।

Meesho app से पैसे कमाने का तरीका है product resell करना। पर Resell kya hai? ये आपको पता है? नहीं, तो आपको बता देता हु।

Reselling क्या है?

जब आप किसी दूसरे की समान जब आप अपने दाम में बेचोगे तब उसे Resell कहते है। जैसे एक उदहारण से समझे सोचिए आपकी दोस्त की एक दुकान है। उसमे वह समान 20 rupee में बेच रहा है। पर आप उसकी समान को दूसरे किसीको 25 रूपी में बेच दिया और आपकी दोस्त को 20 रूपी दे दिया और आपका 5 रूपी फायदा हो गया। इसी को Resell करना कहते है।

Meesho Product कैसे Resell करे?

  • Meesho की product resell करने के लिए आपको चाहिए बहुत सारे audience।
  • उस सारे audience को meesho की product की catalogue और details share करना होग।
  • उस catalogue देखकर कोई उस product को खरीदना चाहेगा वह आपके साथ contact करेगा और price पूछे गा।
  • Meesho में उस Product की जो price है उसमे से आप उस Product में कितना लव करना चाहते हो वह जोड़ कर price बताओ। मतलब उस product की price meesho में ₹100 है और आप उसमे ₹20 लब लेना चाहते हो तो आप आपकी customar को उस product की price ₹120 बताओ।
  • इसे वह खरीदना चाहेगा तो उसकी address पूछो।
  • meesho में जा कर उसकी address में उस product को order कर दो।

Note : Resell करने के समय आपको Payment page में Resell सवाल में yes select करना है और आपकी margin जोड़ के product की price भी type कर देना है। जैसे ₹120 (Product Price ₹100 + ₹20 margin) type करना है।

  • Meesho वह product उस customar की address में deliver कर देगा और return date जाने के बाद आपकी margin आपकी account में आ जायेगा।

इसी तरह आप Meesho में resell कर सकते हो।

Meesho से resell करने के बाद आपकी customar को वह product पसंद नहीं आया तो Meesho product return कर सकते हो। Meesho return pickup करके refund आपकी account में दे देगा और फिर उस पैसे को आप आपकी customar को वापस कर देना।

Meesho से जो सारे product आप लोगो को बेचते हो वह product meesho app खुद ही deliver करते है। और बहुत जगह पे ये free delevery offer करते है। और meesho app की delevery packet में या bil में कहीं meesho की branding नहीं रहता। समान की bil में आपका दुकान का नाम होता है। इसे आप किसी product को बेचते हो तो आपकी customar को पता नहीं चलता कि आप कहासे product को order किया। इससे आपके साथ आपकी customar की relation अच्छा होता है।

इसी तरह आप meesho से resell करके बहुत पैसे कमा सकते हो।

Meesho से share किया गया product को कैसे खोजे?

आप meesho से बहुत सारे product को लोगों से share किया। उसके बाद उनमें से एक product को एक customar खरीदना चाहते है। पर आप उस product को meesho में कैसे खोजो गो जैसे आप वह product को उस customer को resell कर पाएंगे। तो चलिए बता देते है।

Meesho से share किया हुए product को आप दो तरह से खोज सकते हो।

एक है Meesho app open करो और My Shared Products option के उपर click करो। आप जितने सारे product share किया था वह सारे product इहां देखने को मिल जाएगा।

दुसरा तरीका है Meesho में जितने सारे product है उसकी catalogue की नीचे एक कोने में एक number होता है उस number meesho में type करके खोज सकते हो।

मीशो समान कैसे ज्यादा कैसे बेचे?

मीशो समान बेचने के लिए आपकी share किया हुए product को ज्यादा लोगों तक पहचाना होगा। आपकी share किया गया product जितने सारे लोगों तक पहचे गा उतना आप meesho की product बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो। इसलिए आपको अलग अलग social platform को सही से इस्तेमाल करना होगा। में यहां पर अलग अलग social media platform से कैसे बहुत लोगों तक आपकी share किया गया product पहचेगा उसकी कुछ तरीका बता देता हूं। पर आपको आपकी दिमाग लगाके सही तरीका इस्तेमाल करना होगा।

 

Facebook

Facebook से meesho की product को resell करने के लिए facebook में आपको एक page और एक group बनाना पड़ेगा। वह पर meesho product की photo और उसका description share करना होगा। और catalogue के साथ आपकी contact details देना भी जरूरी है जहां से customar आपके साथ contact कर सके। facebook में meesho product resell करने के लिए आपको आपकी local facebook user को target करना पड़ेगा। आपकी local facebook user को आपकी facebook page या group में join करबना पढ़ेगा। कयूकी जो लोग आपको पहचान ते है वह लोग आपसे ज्यादा समान खरीदेगा और आपकी sell बढ़ेगी।

 

Facebook में आप search करोगे तो बहुत सारे समान sell करने बाला group मिल जायेगा। जहां पर बहुत सारे लोग होंगे। आपको उन सकरे group में join होना है और आपकी समान की photos share करना है।

 

Facebook में reselling करने के लिए एक और place है। उसका नाम है facebook market place। यहां पर भी आप आपकी product दुनिया भर की लोगोके साथ sell कर सकते हो।

 

 

Facebook marketplace क्या है?

Facebook marketplace Facebook की अलग एक feature है। यहां से किसीभी product को sell और buy किया जाता है। इसमें बहुत सारे लोग उनकी product को list किया हुआ है। इसमें आप भी आपकी meesho app की product को list कर सकते हो। यहां पर आपको product की catalogue के साथ product की details और price भी देना पड़ता है।

 

ये feature आपको facebook app में ही मिल जाएगी। इस feature को access करने के लिए आपकी facebook में right cornar की 3 line के ऊपर click करना होगा। यहां पर आपको marketplace option मिल जाएगा।

 

 

Whatsapp : –

मीशो समान बेच ने के लिए whatsapp एक बहुत usefull जगह है। यहां पर आपको group बनाना है। और उस group में बहुत सारे लोगोको join कर बना है। और उस group की link को भी दूसरे group में share करके लोगो को group में join करबाना हैं। उसके बाद meesho की product को share करना है। meesho की product को अपनी whatsapp की status में भी दे कर promote कर सकते हो।

 

 

Telegram : –

Telegram एक messaging app है। यहां पर आपको एक group और एक channel बनाना है। telegram की group में आप 200000 तक लोगो को जुड़ सकते हो इसलिए यहां पर से भी आप अच्छे खासे meesho product sell कर सकते हो।

 

 

OFFLINE Shop : –

Meesho की समान आप offline shop खोलके बेच सकते हो। meesho से आप अपने लिए order करके उन सारे समान को आप अपने दुकान पर अच्छे खासे दाम लेके बेच सकते हो। इससे आपकी sell बहुत होगी।

 

इसके अलाभा भी आप Instagram, Signal app को use करके meesho की समान बेच सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

 और पढ़े : –

 

 

 

Meesho से पैसे कामाने का कुछ Tips

मीशो अप्प से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए कुछ tips दे रहा हु। उसे आप उपयोग कर सकते हो।

 

1) Meesho app की product बेचने के लिए साबसे जरूरी चीज है Trust मतलब बिस्वास। लोग आपको बिस्वास करेगी तभी आपसे समान खरीदेगी। तो इसलिए आपको कुछ ऐसा काम करना नहीं चैहिये जिसमे आपसे लोगोकी बिस्वास टूट जाये।

 

2) Meesho की किसीभी product को कम लब में बेचना है। मतलब meesho की किसीभी product को बेचने से पहले आप साबसे पहले दूसरे platform जैसे amazon flipkart में जाये और उस product की कीमत देखो। और उस कीमत से कुछ कम कीमत में बेचो। इससे लोग आपसे समान खरीदना पसंद करेगी। आपकी customar खुश होगा और आपसे दुबारा order करेगा।

 

3) Meesho में बहुत सारे offer चलते है। आपको उन सारे offer के बारे में पता करना है। और उन सारे product को sell करना है। इससे आपकी लाभ ज्यादा होगा।

 

4) Meesho app की product ज्यादा sell करने के लिए आपको आपकी लोकल लोगोको target करो। जैसे आपकी गांव या शहर या आपकी जेला की लोगो को target करो। इससे आपकी sell ज्यादा होगी।

 

 

 

Meesho से जुड़े कुछ सवाल जो अक्सर पूछा जाता है। – Meesho FAQ

कुछ ऐसा सबाल की जबाब जो लोग अक्सर जानना चाहते वह सबाल का जबाब दे रहा हु।

Meesho app क्या है?

Ans) Meesho एक e-commerce website है।

Meesho app की समान की Quality कैसा है?

Ans) Meesho app की सामान की quality अच्छा होती है। कयूकी मीशो हर एक समान का quality check करके अपने app में list करते है।

Meesho app से कितना पैसे कमाया जा सकता है?

Ans) Meesho app में आप ठीक ठाक से काम करोगे तो आप हर महीने 30000 से 40000 तक पैसे कमा सकते हो।

क्या Meesho में Cash On Delevery का option है?

Ans) जी हा। meesho में cash on delivery का option है।

क्या Meesho की product return किया जा सकता है?

Ans) जी हा। meesho की product खराप निकले तो आप 7 दिन के अंदर return कर सकते हो।

Meesho app किस देश का है?

Ans) Meesho app की headquater india की karnatak state की capital Bangaluru में है। Meesho एक indian app है।

 

Conclusion

आज की इस लेख में आपको बताया कि meesho app kya hai? Meesho app se paise kaise kamaye? और meesho app kis desh ka hai? के बढ़े में।

मुझे उमीद है कि इस article को पढ़ने के बाद meesho app के बढ़े में आपको पूरी जानकारी मिल गए होंगगे। में हमेशा से कोशिश करता हु की एक article के माध्यम से आपकी सबाल का पूरी जबाब देने की। ये लेख आपको अच्छा लगे तो जरूर अपने दोस्तो के साथ share कर देना और इस site में visit करते रहना।


Sharing is Caring

Leave a Comment