Facebook account delete kaise kare aur Deactivate kaise kare?

Sharing is Caring

Hello Friend, आप यदि जानना चाहते हो कि Facebook account Delete kaise kare तो इस लेख को अच्छे से पढ़ो। इस लेख में आपको Facebook Account Delete करने का तरीका अच्छे से बता दिया है और आपको ये भी बता दिया की Facebook account deactivate kaise kare। इस article की हर part ध्यान से पदों।

 

Facebook Account Delete कैसे करे? – How to Delete Facebook account in Hindi?

Facebook account delete kaise kare? Fb deactivate kaise kare?
 

आप facebook user हो और आप किसी वहज से facebook account delete या deactivate करना चाहते हो तो आपको यहां पर पूरी जानकारी के साथ information मिलेगा। इस मे आप mobile से, Computer से facebook account कैसे delete करे वह बता देता हूं।

Facebook account kaise deactivate या delete kare वह जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि facebook account deactivate और Delete में क्या अंतर हैं। ये जानने के बाद आप सही decision ले सकते हो।

Facebook Account Deactivate और Delete में क्या अंतर होता है?

आप यदि facebook account deactivate करते हो तो : –

1) आप उस account को फिर reactivate कर सकते हो।

2) आपकी post, like, comment facebook से छुप जाएगा।

3) आप जितने message किया वह delete नहीं होगी।

 

यदि आप facebook account delete करते हो तो  : –

1) आपकी Facebook accounte को आप बापस login नहीं कर पयोगे।

2) आपकी सारे messages भी delete हो जाएगी।

3) आपकी Delete request के कुछ दिन बाद आपकी सारे data ( Post, Comment, Like Share, आपकी Details) facebook से delete हो जाता है।

4) उस account की बनाया हुया facebook Page भी Delete हो जाएगा।

5) आपकी उस facebook account के साथ जितने सारे platform में register था वह सब Delete हो जाएगा।

आप यदि आपकी Data को खोना नहीं चाहते हो तो आप सारे facebook data की Backup ले सकते हो उसके बाद delete कर सकते हो। या फिर आप आपकी account को Deactivate कर सकते हो।

Facebook data की Backup कैसे करे? – How to Backup Facebook data in Hindi?

आपको आपकी Facebook account delete करने के पहले आपकी Facebook Account की data आपकी Phone में backup करलेना चाहिए। तो आप कैसे कर पयोगे वह बता देता हूं।

Step #1 आपकी Facebook Account की ‘setting’ में जाओ।

Step #2 नीचे Scorl down करोगे तो आपको ‘Your Facebook Information’ Section मिलेगा। उहाँ पर ‘Download Your Information’ Option में click करो।

Facebook data backup kaise kare?

Step #3 उहाँ पर आप आपकी account की जो जो data backup होगा वह tik होके रहेगा। आप जिस जिस data को backup करना नहीं चाहते उसे untik कर सकते हो। उसके बाद नीचे ‘Create File Option’ में click करो। उसके बाद आपकी backup file create होना start हो जाएगा। कुछ टाइम लगेगा।

Facebook data backup kaise kare
 

Step #4available Copies’ section में click करके देख पयोगे आपकी Backup File बान चुका है। आप उस file को ‘Download’ option में click करो।

Facebook data backup kaise kare, फेसबुक डेटा बैकअप कैसे करे,
 

Step #5 आपकी FB account की password देदो। आपकी backup file zip file3 में download हो जाएगा। आप उस file को कोईभी browser में open करोगे तो आपकी facebook की सारे details देख पयोगे।

Facebook Account Deactivate कैसे करे? – How to deactivate facebook account in Hindi?

आप यदि facebook account deactivate करना चाहते हो तो कैसे कर पयोगे वह आपको बता देता हूं। उसके बाद delete करने का तरीका बताऊंगा।

ये step आप आपकी Mobile app में या computer में Facebook की website के लिए same है। तो चलिए देखते है वह step

Step #1 आपकी facebook Open करो।

Step #2 Setting में click करके setting open करो।

Step #3 setting में personal information के ऊपर click करो।

Facebook account delete kaise kare?
 

Step #4 उहाँ पर manage Account के ऊपर click करो।

Facebook account delete kaise kare?
 

Step #5 उसके बाद आपको Deactive का option मिलेगा। उहाँ पर click करो।

Facebook account delete kaise kare?

Step #6 Deactivate option में click करोगे तो आपको आपकी facebook account की password देने के लिए बोलेगा। तो आपकी password देदो।

Step #7 Comform deactivate के ऊपर click करोगे तो आपकी Account deactivate हो जाएगा।

Facebook account Delete कैसे करे? – How To Delete facebook account In Hindi?

आप शिक गया की Facebook account kaise deactivate kare अब आपको बता देता हूं कि Facebook account delete kaise kare।

आप यदि आपकी facebook account permanently delete करना चाहते हो तो आप कैसे कर पयोगे step by step बताता हूं follow करते रहना।

यहां पर बताया गेया तरीका Phone में या Computer में समान है। आप आपकी computer से या mobile से Facebook account को Delete करना चाहते हो तो इसी तरीका को use कर सकते हो

Facebook account Delete करने का तरीका : –

Step #1 आपकी facebook open करो। (computer में या phone में)

Step #2 Facebook accounte की ‘setting’ option में click करके ‘Setting’ open करो।

Facebook account delete kaise kare?

Step #3 setting Open करने के बाद Scorl down करो। नीचे आपको ‘Your Facebook Information’ section में ‘Account Ownership and Control Option’ में click करो।

Facebook account delete kaise kare?

Step #4 उहाँ पर आपको ‘Deactivation and Deletion’ का option मिलेगा उहाँ पर click करो।

Facebook account delete kaise kare?

Step #5Delete account’ select करके ‘continue Account Deletion’ के ऊपर click करो।

Facebook account delete kaise kare?

Step #6 फिर ‘continue Account Deletion’ उपर click करो।

Facebook account delete kaise kare?
 
 

Step #7 Account delete होने से आपकी क्या क्या होगा वह आपको बताएगा। आप वह एक बार पढ़के ‘Delete Account’ के ऊपर click करो।

Facebook account delete kaise kare?

Step #8 आपको आपकी account की password देदो। और ‘Continue’ के ऊपर click करो।

Step #9 फिर ‘Delete Account’ के ऊपर click करो। आपकी Facebook Account permanently Delete करने का request Facebook के पास चला जायेगा।

Facebook कोई भो Account Deletion request को conform करने में कुछ दिन देर करता है। जैसे 30 दिन तक wait करता है। 30 दिन के बाद आपकी account permanently delete हो जाता है।

आप इस 30 दिन के बीच कभी भी आपकी Facebook Account को login करोगे तो आपकी Deletion request cancel हो जाएगा। आपकी account और delete नहीं होगी। आपकी Facebook account को delete करने के बाद यदि आपकी मन बदल जाता है तो आप 30 दिन के अंदर login करके आपकी account reactivate कर सकते हो।

पुराना Facebook Account कैसे Delete कैरे?

आपकी शायद एक पुराना account है और आप उस account को delete करना चाहते हो तो आपको यहां पर दो तरीका बात देता हूं।

पहला तरीका : – आप यदि आपकी account की password याद नहीं तो आप आपकी उस account की password को reset करना होगा।

Password reset करने के लिए

आप Login page में ‘Forget Password’ के ऊपर click करो।

आपकी mobile या email ID देके ‘Find Your Account’ option में click करके आपकी उस account को search करो

उसके बाद ‘Get Code’ Option में click करो।

उसके बाद आपकी mobile number या Email में एक OTP Code आएगा। वह verify करके आप new password generate करो

आपकी new password देके आपकी account को open करो और ऊपर में बताया गेया Step को follow करके आपकी account को Permanently Delete करो।

दूसरा तरीका : – आप यदि आपकी account की password भूल गए हो और आपकी password आप recover नहीं कर पारहे हो तो भी आप आपकी उस account को Delete कर सकते हो हो। इसके लिए आपको एक तरीका बतादेता हु।

आप जिस पुराना account को delete करना चाहते हो उस account को आप Facebook में search करो और profile open करो। उसके बाद उस profile को Report करो। उसके बाद आपकी Account को Facebook verify करेगा और Delete कर देगा। इसी तरह आप पुराना Facebook account को Delete कर सकते हो।

Conclusion

आप इस article में सीखा की Facebook account kaise delete kare? और Facebook account kaise Deactivate kareमुझे उमीद है कि आपको इस article को पढ़के पूरी और सही ज्ञान मिला। ये article आपको helpful लगे तो जरूर अपने दोस्तों को share करके उन्ह भी Help करो।


Sharing is Caring

Leave a Comment