इस लेख से जानिए UPI Kya hai, UPI ID kya hai? UPI ID kaise banaye? UPI Full form in Hindi और भी बहुत कुछ जानकारी।
अभी के समाई में किसी को पैसे भेजने का सबसे अच्छा तरीका है UPI। UPI से पैसे भेजने के लिए जरूरत होता है UPI ID। पर ये UPI ID क्या होता है? और कैसे बनाए UPI ID? नहीं जानते तो जानिए इस लेख से UPI की पूरी जानकारी हिंदी में। अभी हर जगह जहां पर पैसे online देना होता है जैसे shop में, किसिभी gov exam website में, shopping website में वहां पर UPI का option मिलता है। वहां पर UPI से पैसे देने के लिए बोलते है। पर ये UPI क्या है? UPI ID क्या है ये नहीं पता होगा तो आप वहां पर पैसे दे नहीं पाएंगे। इसलिए आपको UPI के बड़े में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख को ध्यान लगा कर पढ़ो। तो चलिए सुरु करते है।
UPI का फुल फॉर्म क्या है? – UPI Full Form in Hindi
UPI का फुल फॉर्म है
UPI = Unified Payment Interface
(यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)
UPI क्या है? – What is UPI in Hindi?
UPI एक real time payment method है। इसको भारत सरकार द्वारा launch किया गया। UPI के जरिए आसानी से एक bank account से दूसरे किसीभी bank account में पैसा भेजा जा सकता है वह भी free में।
UPI एक bank से दूसरे bank में पैसे transfer करना बहुत आसान बना दिया। क्युकी इसमें पैसे भेजने के लिए जिसको भेज रहे हो उसका एक UPI ID की जरूर पढ़ती है। इसलिए UPI से पैसे भेजना बहुत आसान है।
आप जब किसी भी bank account से दूसरे account में पैसे भेजोगे तब जिस account में पैसे भेज रहे हो उसका account number, IFSC code, Account Holder name इत्यादि बहुत कुछ information की जरूर होती है तब ही आप एक account से दूसरे account में पैसे भेज पायोगे। पर UPI में ऐसा कोई जनझट नहीं। आपको सिरीज एक number याद रखना है वह है UPI ID। इसी UPI ID को type करके ही आसानी से पैसे भेज सकते हो।
UPI दो bank account के बीच mediator की तरह काम करता है और एक Interface बनाके देते है जिससे पैसे भेजना बहुत आसान होता है।
UPI से आप सिर्फ पैसे भेजना नहीं आप UPI से Mobile Recharge, DTH recharge, Ticket Booking, shopping में जो payment देना होता है ये सब आप UPI के जरिए कर सकते हो। अभी के समाई में UPI से एक QR code scan करके payment कर सकते हो। और UPI से बहुत तेज पैसे भेजा जा सकता है। क्योंकि ये Immediate Payment Service system का इस्तमाल करता है।
UPI को NPCI ( National Payments Corporation of India) ने launch किया था और अभी के समय मे NPCI ने ही UPI को manage करते है। ये UPI system India को Digital India बनाने में सीधा भूमिका निभाया है।
अभी के समाई में UPI को smart phone में internet के जरिए ही नहीं, बिना internet के भी use किया जा सकता है और feature phone में भी use किया जा सकता है। मतलब UPI हर एक mobile user के लिए user friendly बनाया।
UPI ID क्या है? – What is UPI ID in Hindi?
UPI को use करने के लिए आपको सबसे पहले UPI में आपकी bank account को add करना पढ़ता है। Internet में बहुत सारे ऐसा app है जो UPI में register करने का सुविधा देता है।
इसी तरह UPI में register करने का सुविधा देने वाला app के जरिए जब आप UPI में Register करोगे और आपकी Bank account को UPI system में add करोगे तब आपको एक ID दिया जाता है। जिसके जरिए आप दूसरे किसी से भी पैसे Received कर सकते हो उस ID को UPI ID कहा जाता है।
UPI ID आपकी Mobile नंबर या आपकी नाम के साथ @ At The Rate symbol जुड़ कर आप जिस app में UPI की Register किया था उसका नाम जोड़ कर एक Unique ID बनता है। जैसे 9768438150@Paytm इस तरह की एक ID होता है इसको UPI ID कहते है। इसी ID के जरिए UPI से पैसे भेजा जा सकता है।
UPI ID को VPA मतलब Virtual Payment Address भी कहा जाता है। इसलिए कही UPI से payment करने के वक्त आपको VPA मांगा जाए तो आप UPI ID दे देना और आपकी payment कर देना।
UPI की खास बात क्या है?
UPI को Use करने से पहले UPI की कुछ खास बात जन लीजिए। क्या आपको UPI use करने से कुछ फायदा मिलेगा की नहीं ये जान लीजिए। उसके बाद आपको लगता है की आपके लिए UPI को use करना फायदे मंद है तो जरूर use कीजिए।
- UPI के जरिए 24×7 पैसे transfer कर सकते हो। मतलब हर दिन कभी भी पैसे भेज सकते हो।
- आपको ज्यादा bank account details याद रखने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ UPI ID याद रखना होता है।
- एक UPI में आप एक से ज्यादा bank को add कर सकते हो और एक ही UPI ID से अलग अलग bank में पैसे receive कर सकते हो।
- UPI के जरिए आप एक दिन में एक बैंक से 1 लाख तक पैसे भेज सकते हो।
- UPI से 24 hours में एक Bank से 10 बार पैसे भेज सकते हो।
- QR code scan करके पैसे भेज सकते हो।
- पैसे भेजना और Receive करना बहुत आसान है।
- इसमें security भी अच्छा मिलता है।
- पैसे भेजने के वक्त पैसे अटक जाए तो Customer care की सिभिधा होता है।
- पैसे भेजना और receive करना बहुत जल्द होता है।
- कोई भी Mobile में जैसे smartphone या feature phone में internet के साह और बिना internet के भी UPI का use किया जा सकता है।
- अलग अलग bank account को एक ही application से manage किया जा सकता है।
- UPI transaction में अलग अलग company द्वारा offer भी मिलता है।
UPI की सुविधा देने वाला app क्या क्या है?
Internet में जो सारा app UPI का सुविधा देता है उनमें से जो सारे सबसे popular UPI service provider app है वह है
BHIM UPI App
BHIM UPI app को NPCI द्वारा बनाया गया है UPI service देने के लिए। इस app में बनाया गया UPI ID में @UPI देखने को मिलेगा।
Google Pay App
Google Pay को Google द्बारा developed किया गया। ये के UPI app है। ये बहुत Popular UPI app है। क्युकी इस app में बहुत offer मिलता है।
Paytm App
Paytm बहुत popular app है। Paytm app में भी UPI में register करने का option मिलता है। Paytm में बनाया गया UPI ID में @paytm होता है।
Phonepe App
Phonepe भी paytm के तरह ही एक app है। इस app के अंदर भी UPI में register करने का option मिलता है। Phonepe में बनाया गया UPI ID में @ybl लिखा होता है।
Amazon App
Amazon एक e-commerce app है। Amazon में amazon pay section में UPI में register करने का option मिलता है। Amazon में बनाया गया UPI ID में @apl होता है।
Whatsapp app
Whatsapp एक messaging app है। Whatsapp एक बहुत popular app है। Whatsapp में अभी के समाई UPI में register करने का option मिलता है और whatsapp के जरिए पैसे भेजा जा सकता है।
UPI में किस किस bank account को add किया जा सकता है?
भारत की बहुत सारे Bank हैं जो UPI सेवा देता है। भारत में अभी के समाई में 304 bank UPI की सेंबा देता है। इनमे से कुछ list आपको यहां से देता हु। इनमे से किसीभी बैंक में आपकी bank account है तो आप असानिसे UPI ID बना सकते हो।
वह सारे bank है –
State Bank of India
Punjab National Bank
Kotak Mahindra Bank
HDFC Bank
Yes Bank
PayTM Payments Bank
Airtel Payments Bank
Allahabad Bank
Andhra Bank
Axis Bank
Bank of Baroda
Bank of India
Bank of Maharashtra
Central Bank of India
Dena Bank
HSBC Bank
ICICI Bank
IDFC Bank
UCO Bank
इसके अलावा भी बहुत सारे Bank UPI service देता है। उह सारे बैंक का नाम जानने के लिए NPCI की Official website में जा कर UPI bank list को देख सकते हो।
UPI ID बनाने के लिए क्या जरूरत होती है?
आप यदि UPI में Register करना चाहते हो और एक UPI ID बनाना चाहते हो तो आपको कुछ चीज की जरूरत पड़ेगी। वह चीज नीचे आपको बता देता हु।
- किसिभी bank में आपकी एक bank account होना चाहिए।
- Bank account के साथ Mobile number Link होना चाहिए और वह mobile number आपकी mobile में active होना चाहिए।
- आपकी Account की एक Debit card/ATM card होना चाहिए।
- आपके पास एक Smartphone होना चाहिए और उसमे internet चालू होना चाहिए।
ये कुछ चीज आपके पास ही तो आप आसानी से UPI में register कर सकते हो और एक UPI ID बना सकते हो।
UPI ID कैसे बनाए? – How to Create UPI ID in Hindi?
UPI के बड़े में जानकारी लेने के बाद आप यदि UPI ID बनाना चाहते हो तो UPI ID kaise banaye ये सवाल का जनाब आपको बता देता हु।
ऊपर में बताया गया जो जो जरुरी चीज आपके पास है तो आप असानिस UPI ID बना सकते हो। UPI ID बनाने के लिए नीचे बताया गया steps को follow करो।
आपको बाटादू की ऊपर में बताया गया अलग अलग UPI App की UPI में register करने का process थोरह अलग अलग है। इसलिए में यहां पर आपको BHIM UPI से UPI ID बनाने का process बता देता हु।
- आपकी mobile में BHIM UPI app को install करो और Open करो।
- जिस भाषा में आप app को use करना चाहते हो उस भाषा को select करो।
- Proceed के ऊपर click करो।
- आपको कुछ permission मांगेगा जैसे Location access, Contact access, Message access का। उस permission को allow कर दो।
- आपकी mobile में जो SIM है वह दिखने को मिलेगा। जैसे दो SIM है तो SIM 1 और SIM 2 का Option मिलेगा। आपकी account के साथ जो mobile number link है उसी SIM को select करो और Proceed के ऊपर click करो।
- आपकी Number को verify करेगा।
- एक 4 digit का एक passcode select करो। ये app खोलने के लिए use होगा।
- आपकी account जिस bank में है वह bank को select करना है। जैसे SBI में है तो SBI Select करना है।
- उस Bank जो account है उसका details आपको दिखने को मिलेगा। उस account को select करना है।
- आपकी account में जो Debit card/ATM card है उसका Last 6 digit number दे देना है और Expiry Date दे देना है।
- उसके बाद 4 digit का UPI pin select करना है। ये pin किसीको पैसे भेजने के लिए use किया जाता है।
- उसके बाद app की Home में आ जाउ।
- आपकी UPI ID बनके तैयार हो गया है। आप Profile में जा कर आपकी UPI ID और आपकी UPI QR code देख सकते हो।
किसीसे UPI के जरिए पैसे लेना है तो आपको आपकी इस UPI ID को भेज दो। इसी UPI ID से वह पैसे भेज देगा और पैसे सीधा आपकी bank account में आ जायेगा।
इसी तरह कुछ step follow करके आप एक UPI ID बना सकते हो।
BHIM UPI से पैसे कैसे भेजे?
BHIM UPI में register करने के बाद अब आप किसीको UPI के जरिए पैसे भेज भी सकते हो।
UPI से पैसे भेजने के लिए
- BHIM App Open करो।
- Pay Option में click करो।
- जिसको भेजना है उसका UPI ID डालो।
- जितना पैसे भेजना है उतना type करो।
- आपकी UPI PIN डालो।
आपकी पैसे उसकी account में से चला जायेगा। इसी तरह आप पैसे भेज सकते हो BHIM UPI के जरिए।
और पढ़े :-
UPI (Unified Payments Interface) से सम्बंधित FAQs – FAQ of UPI in Hindi
UPI क्या है?
Ans) UPI एक payment method है जिसके जरिए एक bank account से दूसरे bank account में तेजी से पैसे भेजा जा सकता है।
UPI ID क्या है?
Ans) UPI में register करने के बाद आपको एक ID मिलता है। जिसके जरिए कोईभी आपको पैसे भेज सकता है उसको UPI ID कहते है।
UPI PIN क्या है?
Ans) UPI में register करने के बाद UPI से पैसे भेजने के लिए एक 4 या 6 digit का security code होता है इसे UPI PIN कहते है। ये पैसे भेजने के लिए use होता है।
Scan and pay का मतलब क्या है?
Ans) UPI में UPI ID का एक QR code बनता जाता है। जिस QR code को scan करके कोईभी UPI से payment कर सकते है। इसलिए QR code scan करो और pay करो ये समझाया जाता है।
यूपीआई पिन कितने अंको का होता है?
Ans) UPI PIN 4 या 6 अंको का होता है। आप UPI में जिस bank account को add करते हो उस bank टाई करता है की वह कितने अंको का UPI PIN रखना चाहता है। जैसे SBI की UPI PIN 6 अंको का होता है।
क्या बिना ATM के UPI ID बनाया जा सकता है?
Ans) हैं, अभी आप बिना ATM card के भी UPI ID बना सकते हो। पर आपको आपकी bank account के साथ aadhar link करवाना पढेका।
क्या shop में UPI से payment किया जा सकता है?
Ans) जिस shop में UPI की QR code होता है उस shop में आप UPI के जरिए पैसे pay कर सकते हो।
UPI कितना सुरक्षित हैं?
Ans) UPI को सुरक्षित बनाने के लिए बहुत कोशिश किया जाता है। हर एक security को ध्यान में रखा जाता है। और लोगों को सुरक्षित payment gateway प्रदान करता है।
CONCLUSION
आज की इस लेख में आपको बताया UPI Kya hai, UPI ID kya hai? UPI ID kaise banaye? UPI Full form in Hindi और भी UPI के बढ़े में जानकारी। इसके अलावा भी आपके मन में UPI को लेके कोई भी समस्या है या कोई भी जानकारी चाहिए तो जरूर comment में पूछना।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख बहुत अच्छा लगा और आपको यूपीआई के बारे में पूरी जानकारी मिली। इस post को जरूर अपने दोस्तो के साथ share कर देना और हमारे Telegram, FB में follow करना।