WhatsApp Pay क्या है और whatsapp से पैसे कैसे भेजे? पूरी जानकारी

Sharing is Caring

आप शायद whatsapp use करते होंगे। पर क्या आपको पता है कि Whatsapp Pay क्या है। आपको नहीं पता तो ये लेख के पढ़ो। इस लेख से आप जान पाएंगे whatsapp के बढ़े में पूरी जानकारी। इस लेख में बताया Whatsapp Pay kya hai? WhatsApp से पैसे कैसे भेजे? इस तरह की सबल की जवाब। उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद whatsapp pay के बढ़े में जानकारी के लिए अन्य कही जाना पढ़े। तो चलिए सुरु करते है।

Whatsapp Pay क्या है? – What is Whatsapp Pay in Hindi?

WhatsApp Pay kya hai, whatsapp se paise kaise bheje

WhatsApp Pay WhatsApp की एक feature है। इस feature के मदद से आप whatsapp के जरिए direct आपकी bank से दूसरे किसीभी bank में पैसे भेज सकते हो।

Whatsapp UPI के साथ जुढ़के ये feature बनाया है। Whatsapp Pay में register करने से आपको एक UPI ID मिलेगा और एक UPI payment gateway मिलेगा। जिसके जरिए आप whatsapp Pay को use करके किसीभी UPI ID में पैसे भेज सकते हो।

WhatsApp Pay को use करने के लिए आपकी bank account को whatsapp Pay में register करना होगा और एक UPI ID बना होगा। उसके बाद whatsapp Pay में UPI के जरिए आप दूसरे किसी whatsapp user की whatsapp UPI ID में पैसे भेज सकते हो और आपकी whatsapp UPI ID के जरिए आप पैसे Receive कर सकते हो।

Whatsapp Pay एक paytm pay, Google Pay और phonepe जैसे ही system है। जैसे आप Google Pay या Phonepe से पैसे भेजते हो और receive करते हो उसी तरह whatsapp में whatsapp के ज़रिए पैसे भेज सकते हो।

Whatsapp Pay कैसे use करे? – How To Use Whatsapp Pay in Hindi?

WhatsApp Pay क्या है आप जान गए होंगे आप यदि आप whatsapp pay को use करना चाहते हो तो कैसे कर पाएंगे वह आपको बता देता हु।

  1. Whatsapp Pay में आपकी bank account को link करना होगा।
  2. आपको एक UPI ID बनाना होगा।
  3. एक UPI PIN बनाना होगा आपका Whatsapp Pay ready हो जाएगा।
  4. आब जिसके पैसे भेजना चाहते हो उसका chat open करो और पैसे भेजो।

इस तरह आप whatsapp को use कर सकते हो।

Whatsapp Pay में bank link कैसे करे? – How To link a bank account in Whatsapp Pay in Hindi?

इहां पर आपको बता देता हु की whatsapp Pay में bank link कैसे किया जाता है और Whatsapp UPI ID कैसे बनाया जाता है।

Whatsapp में bank account link करने के लिए कुछ चीज की जरूरत है। वह चीज होगा तब ही आप सही से bank link कर सकते हो।

  • आपके पास एक bank account होना चाहिए।
  • Bank account के साथ आपकी mobile number link होना चाहिए। और वह number आपकी device में भी होना चाहिए।
  • Bank से link हुए number active होना चाहिए। मतलब उसमे Message आना या जाना चाहिए। (ऐसा नहीं हो रहा तो आपकी number में recharge करलो)

आब आपको step से बता देता हु। नीचे बताया गया Step को अच्छे तरह follow करो।

Step 1 : –

Whatsapp Open करो उसके बाद ऊपर Three Dot में click करके Payment Options में click करो।

Step 2 : –

Add Payment method option में click करो।

Step 3 : – 

जिस bank में आपका account है उस Bank को select करो।

WhatsApp Pay kya hai, whatsapp se paise kaise bheje

Step 4 : –

Verify option में click करो और उस bank account जिस number से link है वह number choose करो

Step 5 : –

आपकी number Verify हो जाएगा। उसके बाद Add option में click करो

Step 6 : –

Done option में click करो।

WhatsApp Pay kya hai, whatsapp se paise kaise bheje

आब आपका bank account whatsapp से add हो चुका है। आप इहां पर आपकी Whatsapp UPI ID भी देख पाएंगे जिसके जरिए आप किसिसे भी देख पाएंगे। आब आप whatsapp से आसानी से पैसे भेज सकते हो।

Note : – आप यदि पहले कभी दूसरे UPI app में आपकी bank को add करके आपकी UPI PIN बनाया तो उसी UPI PIN से आप पैसे भेज सकते हो। पर आप कभी भी पहले किसीभी UPI App में आपकी UPI PIN नहीं बनाया तो इहां पर आपको UPI PIN बनाना पढ़ेगा। सभी UPI App में UPI ID बनाने का तरीका same है। इसलिए UPI PIN बनाने के लिए नीचे ये article को पढ़ो।

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे? – How To send money on WhatsApp in Hindi?

आप ऊपर के step को follow करके whatsapp से bank link करने के बाद अब आपको बता देता हु की whatsapp से पैसे कैसे भेजे।

निचे step को follow करो।

Step 1 : –

जिसको whatsapp से पैसे भेजना चाहते हो उसका chat open करो

Step 2 : –

Coin icon में click करो।

Step 3 : –

जितना amount भेजना चाहते हो उतना type करो next पे click करो।

Step 4 : –

Continue option में click करो।

Step 5 : –

आपका UPI PIN देदो।

whatsapp se paise kaise bheje

आपकी पैसे आपकी bank से जिसको भेजा है उसका bank में चला जायेगा।

Note :आप जिसको पैसे भेज रहे हो उसका bank account WhatsApp Pay से link नहीं है तो उस chat की Coin में click करने से आपको Invite का option मिलेगा। आप उसको उसकी whatsapp UPI में पैसे भेज नहीं सकते इसलिए Coin में click करने के बाद नीचे Send Money To a UPI ID का option मिलेगा। वहां पर click करके उसका दूसरा platform का जैसे Paytm UPI ID, या phonepe UPI ID देके उसको पैसे भेज सकते हो।

Whatsapp Pay की सुविधा क्या है?

WhatsApp Pay को use करने का सुविधा बहुत है। पर क्या क्या सुविधा है नीचे बता देता हु।

  1. WhatsApp को use करना बहुत लोगों का पसंद है और whatsapp use करना भी आसान है। इसलिए whatsapp से पैसे भेजना भी आसान है।
  2. Whatsapp pay secure भी है। Whatsapp Pay की data encryption form में होता है।
  3. अभी whatsapp में cashback भी मिल रहन है। इसलिए whatsapp pay के जरिए कुछ पैसे कमाया भी जा सकता है।

यही सारे काम के लिए whatsapp Pay को use करना चाहिए।

अन्य पढ़े : –

Conclusion

इस लेख में आपको बताया कि whatsapp Pay kya hai? और whatsapp से पैसे कैसे भेजे। उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद whatsapp Pay के बढ़ें में पूरी और सही जानकी मिला। उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया और आप इस लेख को share भी करोगे अपने दोस्तो के साथ।


Sharing is Caring

Leave a Comment