Operating System क्या है? इसके प्रकार, कार्य | Operating System in Hindi

Sharing is Caring

Operating System in Hindi language : Internet में या किसी book में operating system शब्द को पढ़ा होगा और आप यह जानना चाहते हो कि, Operating System क्या है? Operating System की मतलब क्या है? और Computer या Laptop में operating system कैसे काम करता है यह सब आप जानना चाहते हो तो आप सही जगह आए हो यहां पर मैं आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगी।

आप कोई तरह की Government job की exam दे रहे हो और आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो यह आर्टिकल को पूरा पढ़ो इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बहुत सारे जानकारी मिलेगा इससे exam में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कुछ पूछा जाए तो अब जट से उस सवाल का जवाब दे पाओगे। तो चलिए आज की यह लेख शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है।

Operating System क्या है? – What is Operating System in Hindi?

Operating System kya hai, what is Operating System in Hindi, Operating system meaning in Hindi

Operating system एक program का set होता है। जो computer, mobile जैसे digital devices की storage में होता है। Operating system कंप्यूटर का system software होता है जिसे OS नाम से भी जाना जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में स्थित सभी हार्डवेयर को संभालता है, सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या अन्य प्रोग्राम को संचालन करता है और यूजर और कंप्यूटर के बीच एक संजोग संस्थापन करता है।

Operating system computer में mediator के तरह काम करता है। मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और कंप्यूटर के बीच में होता है और यूजर की बात कंप्यूटर को और कंप्यूटर की बात यूजर को समझा ने में मदद करता है।

आप जब किसी काम कंप्यूटर में करते हो तब आप हिंदी या इंग्लिश में ही करते होंगे। पर कंप्यूटर को हिंदी या इंग्लिश भाषा समझ में नहीं आता। कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी कोड जैसे 0101 को समझते है। पर एक मनुष्य के लिए बाइनरी कोड में कंप्यूटर को कुछ भी समझाना और कंप्यूटर से कुछ भी समझना बहुत मुश्किल है। इसलिए scientist ने दिमाग लगाकर एक प्रोग्राम बनाया जो यूजर का भाषा को कंप्यूटर की भाषा में बदल करके कंप्यूटर को समझाता है और कंप्यूटर का जो बायनरी भाषा है उसको आपकी भाषा में मतलब हिंदी या इंग्लिश में बदल करके समझाता है। इससे कंप्यूटर को यूज करना बहुत आसान होता है और computer से कुछ भी काम करना बहुत आसान हो जाता है।

Operating System computer का main software होता है। ये computer या mobile मैं स्थित उन्नत सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को भी चलाने में मदद करता है। Mouse और keyboard के द्वारा इनपुट लेता है और मॉनिटर के द्वारा आउटपुट देता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम को आप कंप्यूटर की मैनेजर भी बोल सकते हो। क्योंकि इसका काम है हर चीज को मैनेज करना, हर चीज को ठीक से चलाना और computer को चलाना आसान करना। 

कुछ Operating System का उदाहरण है Window, Android, IOS, Linux इत्यादि।

Operating System kya hai, image of Operating System in Hindi

Operating System का मतलब क्या है? – Operating System Meaning in Hindi

Operating System दो शब्द से बना है एक Operating और दूसरा है System। 

इहां पर इंग्लिश शब्द Operating का मतलब है संचालन करना। और System का मतलब है प्रोनाली। अर्थात Operating System का अर्थ ऐसा होगा संचालन प्रणाली। मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा प्रणाली(System) है जिसके मदद से कंप्यूटर को आसानी से संचालन किया जाता है।

Operating system इस का इंग्लिश नाम ऑपरेटिंग सिस्टम नाम से ही सब लोग इसको जानते हैं। इसलिए आप हिंदी में भी इसको ऑपरेटिंग सिस्टम नाम से बुला सकते हो।

Operating System की इतिहास – History of Operating System in Hindi

आप आप जान लीजिए की operating system की इतिहास क्या है मतलब operating system कब अविष्कार हुआ और कैसे इसका बदलाव हुआ।

  • सबसे पहले 1940 में कंप्यूटर का आविष्कार हुआ था। उस समय कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं था। कंप्यूटर को ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना ही प्रोग्राम लिखकर काम चलाना पड़ता था।
  • उसके बाद 1950 के शुरुआत में पहली बार कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम का सिस्टम बनाया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को General motors company ने IBM computer के लिए डिवेलप किया था और इसका नाम GMIS था। ये एक single stream batch operating system था। यह operating system सबसे पहले सारे job या प्रोग्राम को collect करता था उसके बाद similar job की एक group या बैच(batch) बनाता था उसके बाद इसको CPU में process करता था।
  • उसके बाद 1960 के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम को डेवलप किया गया और ऑपरेटिंग सिस्टम को multi-programming operating system बनाया गया। जिसमें कंप्यूटर की CPU को हर वक्त व्यस्त रहता था और एक टाइम में बहुत सारे जॉब का Process करता था।
  • उसके बाद 1975 में Microsoft ने Window operating system developed किया। उसके बाद से Personal computer बहुत लोकप्रिय हो गया।
  • उसके बाद 1980 में apple company ने भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम का डिवेलप किया। जो कि आज किस समय Mac OS नाम से लोकप्रिय।
  • इसी तरह operating system का developed होता गया और धीरे-धीरे मार्केट में बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम आने लगा। अभी के समय window 10 version सबसे नया version की operating system है और उसके बाद मोबाइल में भी ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज होने लगा गूगल ने android operating system और Apple company ने IOS का launch किया।

Operating System में Component क्या होता है? – Components of Operating System in Hindi

एक operating system दो component से बना होता है। वह है 

  1.  Shell 
  2.  Kernel
Operating system kya hai, operating system ki component kya kya hai

Operating System में shell क्या होता है?

Shell ऑपरेटिंग सिस्टम का बाहर का layer हैं। Operating system में shell का काम है यूजर को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ना। Shell Interpreter(दुभाषिया) का काम करता है। जब आप कंप्यूटर में कुछ type करते हो वह इंग्लिश या हिंदी में होता है। तो उस हिंदी या इंग्लिश भाषा को मशीनी भाषा (010101001) में बदल कर computer को समझता है।

Shell User से input या shell script लेके user के साथ operating System का communicate करने का काम करता है।

Kernel क्या है? – What is kernel in Hindi?

Kernel operating System का अंदर का layer है। Kernel को operating system का heart कहा जाता है। Kernel Operating system में एक ब्रिज के तरह काम करता है। यह software को hardware से जोड़ के रखता है।

जब RAM में ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है तब सबसे पहले RAM में Kernel लोड होता है। Operating system में kernel किसी भी प्रोग्राम को run करने मे मदद करता है, Memory manage करता है, Hardware को manage करता है, इनपुट आउटपुट manage करता है। System call control करता है, हार्डवेयर मैनेज करता है इसके अलावा बहुत काम करता है।

Operating Systems कैसे काम करता है?

आप जब किसी कंप्यूटर को On करते हो तो आपके सामने monitor जो दखाई देती है वह एक ऑपरेटिंग सिस्टम का बनाया गया एक interface है। पर Operating System कंप्यूटर में काम कैसे करता है यह आपके दिमाग में शायद सवाल आया होगा तो मैं आपको यहां बता देता हूं।

Operating System program का एक set है। जो computer में load होता है और computer को अच्छे use करने में मदद करता है और Computer को user friendly बनाता है

जब आप computer को on करते हो तब computer की सारे system on होता है। Operating System की program computer की secondary memory में store होता है। पर आप जब computer on करते हो तब Operating System की program computer में run होता है और main memory मतलब RAM में load होता है और आपके सामने एक interface खुलके आ जाता है। 

Computer या Mobile on होते ही आपके सामने जो app की logo या clock या photo आता है ये सब Operating System की shell layer बनाता है। आपकी computer में जो सारे application Software (app) की या clock की या दूसरा कोई program है वह सब Operating System की kernel layer CPU में run करता है और उसका result shell को भेजता है। Shell उस program को आपकी भाषा मे या image में convert करके आपके सामने screen में दिखाते है।

उसके बाद जब आप किसी app में click करते हो या कोई input देते हो तब उस app की program को या input को shell, machine language में convert करके Kernel को भेजता है। Kernel उस program या input को CPU में भेजता है। CPU उस program को process करने के बाद उसका output Kernel को भेजता है। Kernel उसे फिर Shell को भेजता है। Shell फिर से उस output को आपकी भाषा में बदल करके monitor में आपको दिखाता है। Operating system Computer में खुदसे चलता है और computer को manage करता है।

इसी तरह एक operating system एक computer या mobile में काम करता है।

Operating System क्या काम करता है? – Function of operating System in Hindi

एक कंप्यूटर में एक ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सारे काम करता है। एक बात में बोला जाए तो कंप्यूटर का हर एक part को ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छे से manage करता है। operating system क्या क्या काम करता है वह थोड़ा आपको यहां पर बता देते हैं इससे आपको अच्छे से आईडिया हो जाएगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में क्या क्या काम करता है।

Processor Management : – 

Operating System computer की processor को manage करता है। मतलब Processor को job आवंटन(allocate) करता है। एक job को process करने में जितना time लगता है वह processor को देता है और job की process complete हो जाने के बाद उस Job को पुनःआवंटन (dilocate) भी करता है और फिर processor को नया Job आवंटन करता है और processor ठीक से काम कर रहा है कि नहीं यह भी देखता है।

Job Scheduling : – 

Operating system processor में jobs scheduling करता है। मतलब एक प्रोसेसर में किस job को पहले process करना है, किस job को बाद में process करना है और किस जब के लिए कितना time लगता है यह सब कुछ OS तय करता है। इसी को job scheduling कहते है। क्योंकि आपको पता होगा कि processor एक एक समय में एक ही काम को process करता है। इसलिए Multiprocessing में processor को एक साथ बहुत सारे काम करना पड़ता है। इसलिए operating system किस काम को पहले और किस काम को बाद में करना है यह सब कुछ तय करता है और एक multiprocessing environment तैयार करता है। इससे processor को process करने में बहुत मदद मिलती है और computer भी अच्छा रहता है।

Memory Management : –

Operating System memory manage करता है। यहां पर Memory Management मतलब RAM management करता है। Computer में किसीभी प्रोग्राम को कितना Memory या RAM लगता है वह तय करता है। किसी प्रोग्राम को Memory की जरूरत नहीं है तो उसको मैं Memory से हटा देते हैं और मेमोरी को free रखता है। इसलिए हर एक software और हर एक program Computer में अच्छे से चल पाता है।

File Management : – 

Operating system कंप्यूटर में जो फाइल होता है उसको ठीक से manage करता है। किस फाइल को कहां रखना है, किसको copy करना है, किस को delete करना है यह सब कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम तय करता है। 

जैसे कि आपको पता होगा कि एक कंप्यूटर में अलग-अलग फाइल होता है जैसे .jpg file, PDF file, GIF file इत्यादि इस फाइल को अच्छे से manage करके अलग अलग करके भी रखता है। इसलिए आप आसानी से किसी भी फाइल को ढूंढ पाते हो।

Device Management : – 

एक computer में बहुत सारे input output device होता हैं, जैसे कि Keyboard, Mouse, Printer, Monitor इत्यादि इस तरह की device को ऑपरेटिंग सिस्टम manage करता है। Device से ऑपरेटिंग सिस्टम इनपुट लेता है और उसका output भी सही से देता है। Computer की सारे डिवाइस को एक साथ जोड़ के रखता है ऑपरेटिंग सिस्टम।

Security : – 

Computer में user की बहुत important data होता है। इन सारे data को Operating system सुरक्षित रखता है और किसी अनजान से छुपा कर रखता है।

Operating system user की data को सुरक्षित करने के लिए बहुत सारे technique का उपयोग करते हैं। जैसे 

  1. Computer में किसीभी unauthorized login attempt को रोकता है।
  2. Firewall active करके बिना permission में computer में घुसने से रोकता है।
  3. कंप्यूटर को अलग-अलग virus से सुरक्षित रखता है।
  4. सिस्टम में कुछ कमजोरियां है तो उसको message के माध्यम से बताते हैं।

इस तरह का बहुत सारे तरीके से कंप्यूटर को ऑपरेटिंग सिस्टम सुरक्षित करता है।

Error Detection : – 

Operating system computer को हर वक्त check करता रहता है और कंप्यूटर की किसी part में या कंप्यूटर की किसी device में कुछ भी कमियां होता है तो उसको ठीक करता है। वह ठीक नहीं कर पाए तो message के मध्यम से बता देता है। कोई virus आ जाता है computer में तो वह भी बता देता है और हमारे computer को damage होने से रोकता है।

इसी तरह एक Operating System computer में बहुत सारे काम करता है और हमारे कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है कंप्यूटर को अच्छे से काम करने में मदद करता है।

Operating System कितने प्रकार की होती हैं? – Types of Operating System in Hindi

Operating System को layout के अनुसार और काम करने की क्षमता के अनुसार अलग अलग भागों में भाग किया गया। नीचे आपको सारे भागों के बड़े में बता देता हु।

Layout के अनुसार Operating System का प्रकर

Layout के अनुसार Operating System की जो भाग है वह है 

  • CUI (Character User Interface)
  • GUI (Graphical User Interface)

CUI Operating System क्या है? – CUI Operating System in Hindi

CUI Operating System जिसका full form है Character User Interface। इस operating System User friendly नहीं होता। इस operating system को comment type करके use करना परता है। मतलब कंप्यूटर में हर एक काम के लिए अलग अलग comment होता है उस comment के जरिए किसीभी काम को ऑपरेटिंग सिस्टम को समझना पढ़ता है उसके हिसाब से OS काम करता है।

जैसे किसी file को आपको copy करना है तो वहां पर Comment prompt में जाकर आपको copy करने का comment करना होगा उसके बाद OS उस file को copy कर देगा। इसी तरह आपको character या text type करके अलग-अलग comment भेजके इस तरह OS को use करना पढ़ता है। इस तरह के operating system हर कोई user नहीं कर पता।

CUI operating System की उदाहरण है Linux Operating System

GUI Operating System क्या है? – GUI Operating System in Hindi

GUI Operating System में GUI का full form है Graphical User Interface। ये operating system बहुत user friendly होता है। इस operating system graphics को use करके computer में हर एक प्रोग्राम को एक चित्र और Text की रूप में बदल दे देता है। इंसान इस text या चित्र को mouse या keyboard से ही click करके आसानी से चलाया जा सकता हो। ये OS graphics का use करके एक interface बनाता है। ये Operating system बहुत user friendly होता है।

आजकल की Computer, Laptop और Mobile में इस तरह की GUI OS का use होता है।

GUI operating System की उदाहरण है Window, Android, IOS इत्यादि।

काम करने क्षमता के अनुसार Operating System की प्रकार

काम करने के हिसाब से ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग-अलग प्रकार में भाग गया गया। वह सारे प्रकार है 

  1. Batch OS
  2. Multiprogramming OS
  3. Distributed OS
  4. Multitasking OS
  5. Network OS
  6. Real Time OS
  7. Multitasking OS
  8. Time Sharing OS
  9. Mobile OS

Batch Operating System in Hindi

Batch operating system computer का सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है। Operating system का काम है Job या task को group या batch में बदल कर के CPU में run करवाना।

पहले के जमाने में direct computer से user की connect होने का कोई तरीका नहीं होता था। इसलिए computer में जो task या Job करवाना होता था वो एक storage device में punch card में offline load करके इस batch operating System को देना पड़ता था। उसके बाद ये OS एक जैसा task या Job को एक group या batch में बदल करके CPU में Run करवाता था। उसके बाद उसका जो output है वह output device में store करता था। 

इस operating system में user direct computer के साथ संपर्क नहीं करते थे। सबसे पहले किसी काम को करने के लिए user Operating System के पास जाते थे और उसको offline job देते थे। उसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम सारे job को प्रोसेस करके वापस output storage में दे देता था। इस process में बहुत time लगता है।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम का main काम यही था कि similar job को batch में convert करके processor में process करवाना। इसलिए इसका नाम batch operating system दिया गया। 

Batch Operating System की फायदा क्या क्या है?

  • Similar job को बहुत कम समय में complete करता है।
  • इस operating System में बढ़े बढ़े काम असानिसे किया जा सकता है।
  • Batch system idle time बहुत कम होता है

Batch Operating System की नुकसान क्या क्या है?

  • इसमें user के साथ computer की direct संपर्क नहीं होता।
  • इस Operating System में एक के बाद एक Job process होता है। इसलिए किसी जॉब को complete होने में ज्यादा time लग जाए तो दूसरे वाला job को complete होने में ज्यादा वक्त लगता है।
  • यह operating system थोड़ा costly होता है।

कुछ उदाहरण है batch operating system की : payroll system, bank statements, data entry, etc.

Multiprogramming Operating System in Hindi

Multiprogramming OS batch Operating System की एक type है। इस operating System में एक साथ दो या उसे ज्यादा program या job को process करने के लिए activate किया जाता है। इस OS एक job process होता है तब दूसरा job input/output लेता है। इस operating System होने वाला computer में CPU हमेशा Busy होता है।

Distributed operating System(DOS) in Hindi

Distributed Operating System advance computer system की एक OS system है। Distributed Operating System एक ऐसा वातावरण बनाते है जिसकी वजह से अलग अलग processor को जोड़ा जाता है। इस OS अलग अलग computer की एक communication channel बनाता है। सारे computer High speed तार या buses से जोड़ा होता है और उच्च गतीसे सूचनाओं को हस्तांतरित करने की क्षमता रखता है।

Distributed OS हर एक computer में install होता है जो computer दूर दूर होते है और सारे computer एक साथ मिलकर किसिभि program को निष्पादित(executed) करता है। तथा आपस में विभिन्न प्रकार के data, input / output से संबंधित जानकारी और अन्य संसाधन या resources को भी साझा करता हैं। मतलब इस operating System का काम है किसीभी program को अलग अलग processor में distribute करके execute करना।

इस operating System को Air Traffic Control System में, Automated Banking System में, Scientific Computing System में, World Wide Web में use किया जाता है।

Advantages of Distributed Operating System in Hindi

  • इस OS अलग अलग computer की संसाधनों जैसे CPU, Memory, network interface आदि को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं इसलिए इसमें किसीभी समस्या को solve करने की क्षमता बढ़ जाती है।
  • इस operating System के वजह से संसाधनों  वितरित (distribute) होता है इसलिए किसीभी system में ज्यादा load नहीं पढ़ता।
  • DOS computers के बीच निर्देशों को निष्पादित करने की क्षमता और input output की खमाता को बढ़ाते है।

Disadvantage of Distributed Operating System in Hindi

  • इस operating System बहुत सारे computer को जोड़ता है। इसलिए कोई भी एक computer में virus आ जाता है तो बाकी computer में virus आने की chance होता है। 
  • ये OS थोराह costly होता है।
  • इस operating System को चलाने में ज्यादा internet की जरूर होती है और electricity भी ज्यादा खर्च होता है।

Distributed Operating System example in Hindi : LOCUS, etc

Multitasking Operating System in Hindi

जो Operating System एक computer में एक समय दो या दो से अधिक प्रोग्राम को process करने मे मदद करता है, उसे Multitasking operating System कहां जाता है। जिसे आप computer में एक साथ web browser और Email खोल सकते हो। ये इसी Multitasking OS के वजह से हो पता है।

Advantages of multitasking Operating System in Hindi

  • ये OS memory को अच्छे से manage कर पता है इसे memory सुरक्षित होता है।
  • ये OS background में program को execute करने का एक अच्छा बताबरन बनाते है।

Disadvantages of multitasking Operating System in Hindi

  • इसमें अच्छा processor की जरूरत होता है जो महंगा होता है।
  • Multitasking Operating System के वजह से CPU heat हो सकता है।

Multitasking Operating System example in Hindi : UNIX, etc

Network Operating System in Hindi

Network Operating System की नाम से आपको पता चल गया होगा की ये किस तरह की operating system है। जी हां ये operating system network को control करने के लिए बनाया गया।

इस operating System को ऐसे design किया गया जैसे ये दो या अधिक computers को या अन्य उपकरणों जैसे printer, scanner, routers को आपस में जोड़ने की सुविधा देता है और आपस में information की share करने का सुविधा देता है।

मतलब ये Operating system एक ही server से बहुत सारे computer को LAN या दूसरा private area network से जोड़ता है और आपस में तथ्य को आदान प्रदान करने में मदद करता है।

Advantages of Network OS in Hindi

  • इस OS के जरिए दूर कही से भी Server को access किया जा सकता है।
  • New technology और Hardware को असानीसे upgrade किया जा सकता है।

Disadvantages of Network OS in Hindi

  • User ज्यादा काम करने के लिए भी एक ही processor में ही निर्भर करता है।
  • ये थोड़ा costly होता है।
  • Regular update और maintenance करने की जरूरत होता है।

Network Operating System example in Hindi : Banyan VINES, Artisoft LANtastic, Microsoft Windows server 2008, LINUX, etc.

Real Time Operating System in Hindi

Real Time Operating System किसीभी काम को real time में अर्थात जब काम करने के लिए बोला जाता है तब करता है। जहां पर किसीभी काम बहुत जल्दी करना पढ़ता है या किसिभी system को बहुत जल्द response करना पढ़ता है वहां पर ये OS use होता है। ये operating System बहुत तेज काम करता है।

Real Time operating System दो तरह की होता है एक है Hard Real Time Operating System और दूसरा Soft Real Time Operating System

Hard Real-Time Operating System in Hindi

ये operating System को किसिभी काम को बहुत जल्द complete करना पढ़ता है। किसिभी काम में कुछ समय भी देरी हो ऐसा ये operating system allow नहीं करता। इसको जब काम करने के लिए कहा जाता है तब ये तुरंत कर देता है। ये operating system बहुत संवेदनशील काम में use होता है। जैसे parachute और airbag, missile जैसे system में use होता है।।

Soft Real Time Operating System in Hindi

Soft Real Time Operating System भी real Time में काम करता है पर इसमें समय की पाबंदी में थोड़ा छूट होता है। मतलब किसीभी काम में थोड़ा late होता है तो ज्यादा दिक्कत नहीं होता। ये Virtual Reality show, Reservation system में use होता है।

Advantages of Real Time Operating System in Hindi

  • ये OS सबसे तेज output देता है।
  • ये OS memory को manage करने में सबसे अच्छा है।
  • ये OS एक task से दूसरे task में बहुत जल्दी shift होता है।

Disadvantages of Real Time Operating System in Hindi

  • इसमें complex algorithm का use होता है।
  • कुछ limited task ही run हो पता है एक time में।

Real Time Operating System example in Hindi :

Medical imaging systems, robots, etc.

Embedded Operating System in Hindi

Embedded Operating System को किसिभी बिशेस काम करवाने के लिए बनाया गया है। ये non computer Device के लिए बनाया गया है। ये operating system एक chip के अंदर बना होता है। ये operating system में programing करके जो काम करने के लिए बोला जाता है ये system वही काम को कर पता है। 

इस operating System का use feature Mobile Phones, MP3 Players, Video Game Consoles, Digital Cameras, Television/TV, petrol pump में होता है।

Mobile Operating System in Hindi

Mobile Operating System mobile जैसे छोटे device में use किया जाता है। ये operating system mobile में computer का अनुभूति प्रदान करता है। ये operating system mobile, tablets में use होता है।

Advantages of Mobile operating system in Hindi

  • ये operating system user के लिए use करना बहुत easy होता है।
  • ये operating system mobile को computer की तरह काम करने में मदद करता है।

Disadvantages of Mobile Operating System in Hindi

  • ये operating system battery का charge बहुत consume करता है।

Mobile Operating System example in Hindi : – Android OS, IOS, Symbian OS, and Windows mobile OS

Top 5 Operating System Example in Hindi

अब कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम की उदाहरण देख लेते हैं।

  1. Window Operating System in Hindi

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft Company ने developed किया। इस operating system को 1885 में launch किया गया था। ये आज के समय में बहुत popular personal computer operating system है। लगभग आपको 10 में से 6/7 computer में आपको ये OS देखने को मिलेगा। Windows का पहला version का नाम है Windows 95। ये GUI based OS है।

  1. Mac Operating System in Hindi

 ये एक GUI based OS है। इस Operating System को developed किया था Apple company ने। ये OS apple की Computer और laptop में देखने को मिलेगा।

  1. Linux Operating System in Hindi

Linux एक CUI based operating system है। इसे Linus Torvalds ने डेवेलोप किया था। ये एक open source system software है। ये operating system बहुत सारे computer और embedded device में use होता है।

  1. Android Operating System in Hindi

यह सबसे Popular Mobile OS है। बहुत सारे mobile user इस operating system होने वाला mobile को use करते हैं। Android operating system को Google Company ने developed किया था। इस operating system को touch screen device जैसे mobile, tablets के लिए बनाया गया था। पर अभी ये TV laptop में भी use होता है।

  1. IOS

IOS भी एक mobile operating system है। इसको developed किया था apple company नेIOS का full form है iPhone Operating System। ये apple company की iphone mobile के लिए बनाया गया। अभी ये iPhone, iPad, and iPod Touch products में use होता है।

Also Read
USB क्या है?
Bluetooth क्या है?
WIFI in Hindi
Web Browser क्या है?
Update meaning in Hindi
Password meaning in Hindi

Operating System Notes In Hindi language

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

Operating System एक program है जो computer में चलने वाले program और application Software को चलाने में मदद करता है और computer को manage करता है और user को एक interface प्रदान करता है।

OS का full form क्या है?

OS का full form है Operating System

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम कौन कौन से हैं?

Windows, Mac OS, Linux etc.

मोबाइल में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है?

Android, IOS, Windows Mobile OS, इत्यादि operating system मोबाइल में होता है।

एक Open Source operating system का नाम लिखो?

Linux OS


भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

BharOS जिसे ‘भरोस‘ भी कहा जाता है, भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Conclusion

ये था आज की लेख Operating System क्या है?। आजकि लेख से अपने जाना ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (what is operating system in Hindi language ), operating system meaning in Hindi, Types of operating system in Hindi और भी बहुत कुछ information। उमिद है की आपको ये लेख से operating system के बड़े में पूरी जानकारी मिली है। आपके मन में और कोई सवाल है तो जरूर comment section में पूछो। ये लेख आपको अच्छा लगा तो जरूर अपने दोस्तों के साथ share कर देना।

इस लेख में कुछ गलतियां है तो सुधार करने के लिए comment में जरूर बताना। और भी नया नया जानकारी के लिए इस website से जुड़े रहना।


Sharing is Caring

Leave a Comment